BREAKING NEWS
शहर चुने:
गोपालपुर विधानसभा चुनाव 2025
(Gopalpur Vidhan Sabha Chunav 2025)
गोपालपुर विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
गोपालपुर विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
भागलपुर का गोपालपुर विधानसभा: 4 बार से जदयू का है कब्जा, गोपाल मंडल ने भाजपा-राजद दोनों को हराया
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें हैं. इनमें एक है गोपालपुर विधानसभा. जो लंबे समय से जदयू का गढ़ बना हुआ है. इस विधानसभा में कुल 289729 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष वोटरों की संख्या 146166 और महिला वोटरों की संख्या 143552 है. 11 थर्ड जेंडर वोटर भी इस विधानसभा में हैं. 85 प्रतिशत से अधिक यहां ग्रामीण आबादी है.
गोपालपुर विधानसभा पर जदयू का है कब्जा
गोपालपुर विधानसभा सीट पर आजादी के बाद से हो रहे चुनावों में कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी का कब्जा अधिक रहा. यहां जनता दल और आरजेडी के उम्मीदवार भी बाद में जीते. राजद के दो बार अमित राणा यहां से जीते. वहीं जदयू उम्मीदवार बनकर नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने 2005 में पहली बार यहां से जीत दर्ज की. गोपाल मंडल को इस जीत के बाद हरबार जेडीयू ने टिकट थमाया और 2020 के चुनाव में भी जीतकर वो लगातार चार बार से गोपालपुर के विधायक हैं.
2005 और 2010 में जदयू के गोपाल मंडल ने बड़ी जीत दर्ज की
2005 में जब बिहार में दो बार चुनाव की स्थिति बनी तो जदयू के गोपाल मंडल ने जीत दर्ज की. 2010 में गोपाल मंडल की सीधी टक्कर राजद के अमित राणा से हुई और बड़े अंतर से गोपाल मंडल जीते थे. उन्हें 53876 वोट मिले थे जबकि राजद प्रत्याशी को 28816 वोट मिले थे. 25 हजार से अधिक मतों से गोपाल मंडल जीते थे. इससे पहले 2005 में अमित राणा को उन्होंने करीब 15 हजार वोटों से हराया था.
2015 में जदयू के गोपाल मंडल ने भाजपा प्रत्याशी को हराया
2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू और भाजपा एकदूसरे के विरोधी बनकर लड़े. जदयू की तरफ से गोपाल मंडल तो भाजपा ने पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव को टिकट थमाया. गोपाल मंडल ने सीधी टक्कर में भाजपा प्रत्याशी को मात दी. करीब 5 हजार वोटों से गोपाल मंडल ने जीत दर्ज की थी. गोपाल मंडल 2015 में जदयू से राजद,कांग्रेस, लेफ्ट गठबंधन के समर्थन में उतरे थे.
2020 के चुनाव में चौथी बार जीते गोपाल मंडल
पिछले विधानसभा चुनाव यानी बिहार चुनाव 2020 में एनडीए में जदयू के पास ही यह सीट रही. जेडीयू ने तीन बार जीत चुके गोपाल मंडल को फिर उम्मीदवार बनाया. इसबार जदयू प्रत्याशी के सामने राजद के उम्मीदवार शैलेश कुमार थे. गोपाल मंडल ने इसबार भी नीतीश कुमार का झंडा बुलंद किया और इस सीट से चौथी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे. गोपाल मंडल को 75,533 वोट थे जबकि राजद प्रत्याशी को 51,072 वोट मिले थे. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने भी यहां उम्मीदवार उतारे थे.
गोपालपुर विधानसभा का सामाजिक समीकरण
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में चार प्रखंड-नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा और इस्माइलपुर शामिल हैं. नवगछिया यादव और वैश्य बहुल इलाका है. वहीं गोपालपुर में भूमिहार जबकि रंगरा और इस्माइलपुर में गंगोता की आबादी अधिक है. वैश्य और सवर्ण वोटर यहां निर्णायक साबित होते रहे हैं.
गोपालपुर विधानसभा को लेकर इसबार क्या है चर्चा
गोपालपुर विधानसभा सीट पर इसबार सबकी नजरें रहेंगी. यहां जदयू की ओर से लगातार चार बार गोपाल मंडल जीत चुके हैं. लेकिन एंटी इनकंबेंसी का असर भी इसबार दिख सकता है. गोपाल मंडल लगातार अपने बयान या अन्य कई गतिविधियों के कारण विवाद में घिरते रहे हैं. जदयू के सांसद से भी वो सीधी टक्कर लेते हैं. इसबार पार्टी टिकट किसे थमाती है इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. वहीं राजद किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी, यह भी मुकाबले को दिलचस्प बनाएगा.