हायाघाट विधानसभा चुनाव 2025 (Hayaghat Assembly Election 2025)
हायाघाट विधानसभा में एससी मतदाता लगभग 40,713 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 16.82% है. हायाघाट विधानसभा में एसटी मतदाता लगभग 266 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.11% है. हायाघाट विधानसभा में मुस्लिम मतदाता लगभग 41,875 हैं, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 17.3% है. हायाघाट विधानसभा में ग्रामीण मतदाता लगभग 242,053 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है.
हायाघाट विधानसभा में 242053 से अधिक मतदाता(Hayaghat Assembly Election)
2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार हायाघाट विधानसभा के कुल मतदाता – 242053 थे. 2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार हायाघाट विधानसभा के मतदान केन्द्रों की संख्या – 346 थी. 2024 के संसद चुनाव के अनुसार हायाघाट विधानसभा के मतदान केन्द्रों की संख्या – 254 थी. 2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार हायाघाट विधानसभा के मतदाता मतदान – 59.13%, 2019 के संसद चुनाव के अनुसार हायाघाट विधानसभा के मतदाता मतदान – 59.42% और 2015 के विधानसभा चुनाव के अनुसार हायाघाट विधानसभा के मतदाता मतदान – 56.2% हुए.
2020 में हायाघाट विधानसभा में भाजपा का कब्जा(Hayaghat Vidhan Sabha)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दरभंगा जिला के विधानसभा क्रम संख्या 84 हायाघाट सीट पर भाजपा के रामचंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के भोला यादव को 10420 मतों के अंतर से हरा दिया है. रामचंद्र प्रसाद को कुल 66928 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे भोला यादव को 56508 मत मिले. हायाघाट विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने रामचंद्र साह को, तो राजद ने भोला यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था. क्षेत्र से निर्दलीय लड़ रहे एक मजबूत उम्मीदवार रवींद्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह पर हाल ही में जानलेवा हमला हो चुका है.
जदयू और लोजपा की हुई जीत
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में जदयू के टिकट पर लड़े अमर नाथ गामी ने 65677 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के रमेश चौधरी को 32446 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 33231 वोटों का था. 2010 के चुनाव में भी इस सीट से भाजपा के अमर नाथ गामी विधायक चुने गए थे. उन्होंने लोजपा के डॉ शाहनवाज अहमद कैफी को हराया था. जहां अमर नाथ गामी को 32023 मत मिले थे, वहीं डॉ शहनवाज अहमद कैफी ने 25998 वोट हासिल किये थे. यहां हार का अंतर 6025 वोटों का था.