BREAKING NEWS
शहर चुने:
कल्याणपुर विधान सभा चुनाव 2025
(Kalyanpur Vidhan Sabha Chunav 2025)
कल्याणपुर विधानसभा सीट समस्तीपुर जिले में स्थित है. यह समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. कल्याणपुर की कुल आबादी 443371 है, जिसमें 98.8% ग्रामीण आबादी है और 1.2% लोग शहर में रहते हैं. इनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का अनुपात क्रमशः 20.99 और 0.03 फीसदी है. 2019 के वोटर लिस्ट के अनुसार, यहां 316244 मतदाता हैं और कुल 318 मतदान केंद्र हैं.
कल्याणपुर विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
कल्याणपुर विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
1990 के बाद दोबारा नहीं जीत पाई कांग्रेस
कल्याणपुर सीट पर कुशवाहा और भूमिहार जाति के बीच चुनावी लड़ाई चलती रही है. अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित घोषित किए जाने पर 2010 के बाद इस सीट पर सियासी रूप से जातीय गुटबंदी भले ही कमजोर हुई हो, लेकिन कहा जाता है कि इसके बावजूद यहां जातिगत गोलबंदी का असर दिखता है. कल्याणपुर विधानसभा सीट पर 1990 के बाद कांग्रेस फिर कभी अपनी जीत को नहीं दोहरा पाई. जनता दल की उम्मीदवार सीता सिन्हा कुशवाहा ने 1995 के विधानसभा चुनावों में समता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप महतो कुशवाहा को मात दी थी. कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप कुमार राय ने 1990 के चुनावों में जनता दल के बशिष्ट नारायण सिंह को हराकर जीत हासिल की थी.
2010 के चुनाव में जदयू की प्रत्याशी ने मारी बाजी
2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने रजिया खातून को चुनावी मैदान में उतारा. उनके सामने राजद के मनोज यादव थे. रजिया खातून ने करीब 15402 वोटों के मार्जिन से यह चुनाव जीत लिया. रजिया को कुल 41163 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, मनोज कुमार यादव को 25761 वोट हासिल हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो जदयू को 42 प्रतिशत और राजद को 27 प्रतिशत वोट मिले थे.
2015 के चुनाव में बीजेपी के सचिंद्र सिंह जीते
2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू आमने सामने थे. बीजेपी ने सचिंद्र प्रसाद सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं जदयू ने रजिया खातून को टिकट दिया था. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी प्रत्याशी सचिंद्र सिंह ने 11488 वोटों के मार्जिन के साथ चुनाव जीता. उन्हें कुल 50060 वोट प्राप्त हुए थे. जदयू की रजिया खातून दूसरे स्थान पर थीं, उन्हें कुल 38572 वोट हासिल हुए थे. वहीं सपा उम्मीदवार मनोज कुमार यादव को 26430 वोट मिले थे. बीजेपी को कुल 37 प्रतिशत वोट मिले. जदयू को 28 प्रतिशत और सपा को 20 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे.
2020 में राजद ने जमाया कब्जा
2020 में बीजेपी उम्मीदवार सचिंद्र प्रसाद सिंह चुनाव हार गए. इस बार उनका सामना राजद के मनोज कुमार यादव से था. राजद उम्मीदवार मनोज यादव ने 72819 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी के सचिंद्र प्रसाद सिंह को 71626 वोट मिले थे. कुल वोटिंग का 45.35 फीसदी मत राजद को मिला था वहीं 44.61 फीसदी मत बीजेपी को मिला था.