16.1 C
Ranchi
Homeबिहार चुनावपिपरा पूर्वी चंपारण

पिपरा विधानसभा चुनाव 2025 (Pipra Assembly Election 2025)

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Shyambabu Yadav Won BJP 110,422
Rajmangal Prasad Lost CPIM 99,677
Subodh Kumar Lost Jan Suraaj Party 9,487
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHYAMBABU PRASAD YADAV Won BJP 88,587
RAJMANGAL PRASAD Lost CPIM 80,410
AWADHESH Pd KUSHWAHA Lost IND 6,940
SHYAM NANDAN KUMAR Lost IND 3,694
SUBHASH SINGH KUSHWAHA Lost RLSP 3,243
ANIKET RANJAN Lost RJnJnP 2,852
MD. MUMTAZ ALAM Lost IND 2,185
ANKUSH KUMAR SINGH Lost JAPL 1,233
ASHOK KUMAR SUMAN Lost IND 1,085
RAMCHANDRA SAH Lost RJBP 884
TUPTI KUMARI Lost JDR 689
AFZAL Lost IND 671
RANI KUMARI Lost SWAP 572
LALIT KUMAR SINGH Lost BMUP 557
AJAY KUMAR SHUKLA Lost IND 555
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHYAMBABU PRASAD YADAV Won BJP 65,273
KRISHAN CHANDRA Lost JD(U) 61,622
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
AWADHESH PRASAD KUSHWAHA Won JD(U) 40,099
SUBHODH YADAV Lost RJD 28,212

पिपरा पूर्वी चंपारण विधानसभा चुनाव परिणाम

पिपरा विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनाव से बीजेपी उम्मीदवार जीत रहे हैं. यहां महागठबंधन के उम्मीदवार टक्कर को हर बार देते हैं लेकिन जीत नहीं पाते. ऐसे में इस चुनाव में क्या परिणाम होता है देखने वाली बात होगी. सुपौल जिले की पिपरा विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। यह सीट न केवल क्षेत्रीय समीकरणों का केंद्र रही है, बल्कि प्रदेश की राजनीति की दिशा तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है। वर्ष 2010 से लेकर अब तक इस सीट पर हुए विधानसभा चुनावों ने कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखे हैं।

2010 पिपरा विधानसभा चुनाव: JDU की लहर में अवधेश कुशवाहा की जीत

वर्ष 2010 के विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उम्मीदवार अवधेश कुशवाहा ने 40099 वोट हासिल करते हुए यह सीट अपने नाम की. यह वह समय था जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में JDU का जनाधार तेज़ी से बढ़ रहा था और विकास के मुद्दों को लेकर जनता का भरोसा भी मजबूत हो रहा था. इस चुनाव में राजद उम्मीदवार सुबोध प्रसाद ने 28212 वोट हासिल किया. जीत का अंतर 11887 रहा था.

पिपरा विधानसभा चुनाव 2015: भाजपा के श्यामबाबू यादव ने मारी बाजी

2015 में पिपरा की जनता ने बदलाव का संकेत दिया और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के श्यामबाबू यादव को अपना प्रतिनिधि चुना। उन्होंने JDU के उम्मीदवार कृष्ण चंद्र को लगभग 3,930 मतों से हराया. बीजेपी उम्मीदवार को इस चुनाव में 65552 वोट और जदयू उम्मीदवार को 61622 वोट मिला. इस चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर था.

पिपरा विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी की फिर से वापसी

वर्ष 2020 के चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने वापसी की और श्यामबाबू यादव ने सीपीआई के उम्मीदवार राजमंगल प्रसाद को 8177 वोटों से पराजित कर सीट अपने नाम की. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 88587 और सीपीआई उम्मीदवार को 80410 वोट मिला.

राजनीतिक संदेश और भविष्य की दिशा

पिपरा सीट पर हुए इन तीनों चुनावों से स्पष्ट है कि यहां की जनता राजनीतिक चेतना से भरी हुई है और वक्त के साथ-साथ अपने फैसले में बदलाव करती है. विकास, स्थानीय नेतृत्व की प्रभावशीलता और जातीय समीकरण- इन सभी तत्वों का मिश्रण यहां के चुनाव परिणामों में दिखाई देता है. आगामी चुनावों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या JDU अपनी पकड़ बनाए रखेगी, या फिर कोई नया चेहरा और दल इस सीट से राजनीति की नई कहानी लिखेगा.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel