16.1 C
Ranchi

बोध गया विधानसभा चुनाव 2025 (Bodh Gaya Assembly Election 2025)

Bodh Gaya Vidhan Sabha Chunav 2025

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Kumar Sarvjeet Won RJD 100,236
Shyamdev Paswan Lost LJP(R) 99,355
Laxman Manjhi Lost Jan Suraaj Party 3,542
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
KUMAR SARVJEET Won RJD 80,926
HARI MANJHI Lost BJP 76,218
AJAY PASWAN Lost RLSP 9,311
PRAMILA KUMARI Lost IND 3,593
SATYENDRA KUMAR Lost MOSP 3,438
RAVINDRA RAJWANSHI Lost IND 2,546
SURESH PASWAN Lost NCP 2,115
KAILASH BHUIYAN Lost APKSP 2,062
SANJAY KUMAR CHOUDHARY Lost BHULKD 1,998
DILIP KUMAR CHOUDHARY Lost RJnJnP 1,919
OM PRAKASH PASWAN Lost IND 1,483
SIMA KUMARI Lost IND 1,300
VIJAY PASWAN Lost SaBP 1,210
VIJAY KUMAR CHOUDHARY Lost JDR 1,044
BED PRAKASH Lost PPID 791
MAHAVEER MANJHI Lost BHAIP 551
BINDU VIKASH ATAL Lost JRJP 429
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
KUMAR SARBJEET Won RJD 82,656
SHYAMDEO PASWAN Lost BJP 52,183
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SHYAM DEO PASWAN Won BJP 54,160
KUMAR SARVJEET Lost LJP 42,947

बोधगया विधानसभा चुनाव परिणाम

बोधगया: बोधगया का चुनाव जातिगत गणित पर भी निर्भर करता है. विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से लगभग एक ही स्क्रिप्ट चल रही है. मुख्य मुकाबला आरजेडी और बीजेपी के बीच ही रहा है. 2020 में बोधगया ने आरजेडी पर भरोसा जताया. कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के हरी मांझी को 4,708 वोटों से हराया. बिहार की बोधगया विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से लगभग एक ही स्क्रिप्ट चल रही है. मुख्य मुकाबला आरजेडी और बीजेपी के बीच ही रहा है. यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है और हर चुनाव में यहां की सियासी तस्वीर पूरे राज्य की हवा का संकेत देती है.

2020: कांटे की टक्कर, सर्वजीत की वापसी

2020 में बोधगया ने फिर आरजेडी पर भरोसा जताया. कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के हरी मांझी को 4,708 वोटों से हराया. आरजेडी को 41.84% और बीजेपी को 39.4% वोट मिले. जीत छोटी थी लेकिन संदेश बड़ा बोधगया में सर्वजीत की पकड़ कायम रही.

2015: मोदी लहर को झटका

2015 में जब पूरा देश मोदी लहर में बह रहा था, बोधगया ने आरजेडी के कुमार सर्वजीत को चुना. उन्होंने बीजेपी के श्याम देव पासवान को 30,473 वोटों से हराया. 49.98% वोट के साथ सर्वजीत की यह जीत RJD की मजबूती को दर्शाती है.

2010: बीजेपी की चमक

2010 का चुनाव बीजेपी के लिए स्वर्णिम था. श्याम देव पासवान ने एलजेपी के कुमार सर्वजीत को हराया. वोटिंग प्रतिशत में बीजेपी को 44.39% और एलजेपी को 35.2% वोट मिले. यह दौर बीजेपी के उभार का था.

राजनीतिक पैटर्न और समीकरण

बोधगया का चुनाव जातिगत गणित पर भी निर्भर करता है. अनुसूचित जाति मतदाताओं की बड़ी भूमिका रहती है. आरजेडी ने इन मतदाताओं को साधकर लगातार दो बार जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी का मजबूत आधारशिला अब भी टक्कर में बना हुआ है. यहां हर चुनाव RJD और BJP के बीच शतरंज की बाजी जैसा होता है. हर चाल मायने रखती है.

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel