Samriddhi Yojana Calculator: छोटी-छोटी बचत बेटियों के लिए लाएगी बड़ी खुशियां
भारत सरकार ने साल 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) लॉन्च की थी, इस स्कीम में लड़कियों की शिक्षा या शादी के लिए निवेश किया जाता है. जिसपर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है. चलिए जानते हैं कि इस स्कीम में कितने रुपये निवेश करने पर कितना लाभ मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना 10 साल से कम उम्र की बेटियों पर निवेश के लिए है ताकि उनके युवा होने पर उनकी शादी और शिक्षा पर खर्च होने वाली रकम इकट्ठा हो सके. इस स्कीम पर सरकार द्वारा 8.2 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. Sukanya Samriddhi Scheme को मैच्योर होने के लिए 21 वर्ष का समय लगता है.
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना निवेश कर सकते हैं ?
अगर आप अपनी बेटी के जन्म के साथ सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना शुरू करते हैं तो 21 साल के बाद आपके पास एक खास अमाउंट जमा होगा. बता दें कि आप एक साल में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत परिवार की दो बेटियों को लाभार्थी बनाया जा सकता है. Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत खोले गए खाते में कम से कम 15 साल का निवेश करना जरुरी होता है.
सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया क्या है ?
बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana ) में अकाउंट खोलने के लिए माता-पिता या अभिभावक को बैंक या पोस्ट ऑफिस से योजना के लिए आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको एक फॉर्म प्राप्त करना होगा. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे बच्ची का नाम, उम्र पढ़कर भरें. फॉर्म के साथ ता-पिता का आय प्रमाण पत्र, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र भी संलग्न करें और इस फॉर्म को उसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा कर दें जहां से उसे प्राप्त किया गया था.
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश से कितना रिटर्न मिलता है ?
Samriddhi Yojana Calculator की बात करें तो इसका एक अलग फ़ॉर्मूला है, सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर A=P(1+r/n)^n फॉर्मूले पर काम करती है. जिसमें A का मतलब चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest), P का मतलब मूल निवेश राशि (Original Investment), R का मतलब निवेश पर मिलने वाली ब्याज दर (Intrest Rate), N का मतलब एक वर्ष में ब्याज में चक्रवृद्धि और T का मतलब अवधि यानी कुल वर्षों की संख्या (Number of Years)
इसे आप इस उधारण से समझ सकते हैं, अगर आप प्रति वर्ष 1000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो 15 साल में ये रकम 15,000 हो जाएगी. इन्टरेस्ट के साथ ये रकम 32,854 हो जाएगी, जिसपर 21 सालों के लिए मेच्योरिटी राशि लगभग 47,854 प्राप्त होगा. आपको बताएं कि, अगर आप हर साल 2000 रुपये इन्वेस्ट करेंगे तो आपकी मेच्योरिटी की राशि दोगुनी हो जाएगी, यानी 47,854 की जगह 95,708 रुपये प्राप्त होंगे. इस स्कीम के अंतर्गत अगर आप सालाना 1,50,000 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो, 21 साल में टोटल इनवेस्टमेंट 22,50,000 होगा जिस पर आपको इन्टरेस्ट 49,32,101 मिलेगा और आपकी रकम मेच्योरिटी के साथ 21 सालों में 71,82,101 हो जाएगी.