SIP Calculator


SIP Calculator

Fill in the following details to calculate your SIP:






SIP Calculator: योजनाबद्ध तरीके से करें निवेश और भविष्य की चिंता को कहें बाय-बाय

आज के दौर में हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. इसके लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाकर रखता है. लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होता है कि उनकी गाढ़ी कमाई कहां सुरक्षित रहेगी. वे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कैसे कमा सकते हैं. आपको बताते हैं कि एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग एसआईपी में निवेश कर रहे हैं.

लक्ष्य तय करें और उसके अनुरूप शुरू करें एसआईपी में निवेश

सिर्फ एसआईपी में निवेश करना ही काफी नहीं होगा. आपको तय करना होगा कि आप भविष्य में क्या-क्या करना चाहते हैं. इसके लिए आपको कितने पैसे की जरूरत होगी. तब जाकर आप यह प्लान कर पाएंगे कि आपको हर महीने कितने पैसे बचाने की जरूरत है. अगले 10 या 20 साल में आपको कितने पैसे की जरूरत होगी, आपको उसके लिए कितना एसआईपी में निवेश करना होगा, इसका हिसाब लगाना अब बेहद आसान हो गया है.

लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा SIP Calculator

SIP Calculator इसमें आपकी काफी मदद करेगा. इसके लिए आपको बस अपना प्लान उस कैलकुलेटर को बताना है और वह आपको बता देगा कि कितने रुपए का हर महीने निवेश करके आप कितने दिनों में अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.

15 साल में कैसे जमा होंगे 1 करोड़ रुपए

मान लीजिए आपको 15 साल में 1 करोड़ रुपए जमा करने हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर आपके मन में यह सवाल आएगा कि हर महीने कितने रुपए की बचत या एसआईपी में निवेश करके आप इतनी राशि बचा पाएंगे. अगर आप एसआईपी में निवेश कर रहे हैं, तो एक रिसर्च के बाद आपको पता चल जाएगा कि आप जिस कंपनी का एसआईपी लेने जा रहे हैं, वह साल में कितना रिटर्न देता है.

एसआईपी कैलकुलेटर में डालें ये नंबर्स

एसआईपी कैलकुलेटर में उसी के हिसाब से आपको डाटा डालना है और कैलकुलेटर आपको बता देगा कि आपको कितने पैसे हर महीने एसआईपी में डालने की जरूरत है. एसआईपी कैलकुलेटर में तीन चीजें आपको डालनी हैं, उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि तय समय के बाद आपके पास कितने पैसे जमा हो जाएंगे.

10 साल के लिए हर महीने 10 हजार रुपए निवेश से मिलेंगे इतने पैसे

उदाहरण के लिए, हर महीने मैंने 10 हजार रुपए प्रति माह निवेश करने का फैसला किया. मैं ये मानकर चलता हूं कि इस निवेश पर मुझे 15 फीसदी रिटर्न मिलेगा. मुझे 10 साल तक निवेश करना है. तो मैंने सबसे पहले मंथली इन्वेस्टमेंट अमाउंट के नीचे 10000 लिख दिए. अब अनुमानित सालाना रिटर्न (Expected Annual Rate of Return) के कॉलम में मैंने 15 भर दिया. यानी मैं यह मानकर चल रहा हूं कि जिस एसआईपी में मैंने निवेश किया है, वह मुझे सालाना 15 फीसदी की दर से रिटर्न देगा. इसके बाद निवेश की अवधि (Investment Tenure) यानी मैं कितने साल निवेश कर रहा हूं, उतना साल डाल दूंगा. मैंने अपने निवेश के लिए 10 साल तय किया है, तो इस कॉलम में 10 लिख देंगे.

15 फीसदी रिटर्न मिला, तो 10 हजार रुपए हो जाएंगे 27.86 लाख

अब जबकि आपने हर महीने निवेश की राशि, अनुमानित सालाना रिटर्न और निवेश की अवधि भर दी, तो उसके नीचे लिखा मिलेगा- कैलकुलेट. इस बटन को दबाएंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि 10 साल बाद आपके निवेश का मूल्य कितना होगा. मैंने 10 हजार रुपए प्रति माह 10 साल तक जमा किए. मुझे 15 फीसदी रिटर्न मिला, तो मेरा कुल निवेश 10 साल बाद 27,86,572 रुपए हो जाएंगे.

15 हजार रुपए प्रति माह 15 साल जमा करेंगे तो रिटर्न मिलेगा 1 करोड़

अगर मैंने अपने निवेश को बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया और 15 साल तक निवेश करता रहा. रिटर्न 15 फीसदी ही मिला, तो मेरी यह रकम 1,01,52,946 रुपए हो जाएगी.