PF Calculator

कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF) से देश के लाखों कर्मचारी जुड़े हैं और लगातार इसपर निवेश भी कर रहे हैं. दरअसल जिस कंपनी के पास 20 या उससे अधिक कर्मचारी का करते हैं, उन्हें EPFO से जुड़ना अनिवार्य है. ऐसी कंपनी के सभी कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्‍य निधि अकाउंट खुलवाना जरूरी है. यह कर्मचारियों के लिए एक सेवानिवृति लाभ योजना है. EPF में ईपीएफ योजना, पेंशन योजना और बीमा योजना काम करती है.

EPFO से जुड़े कर्मचारियों को अकाउंट में 12 प्रतिशत का योगदान करना होता है
कर्मचारी भविष्‍य निधि से जुड़े कर्मचारियों को अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12 प्रतिशत योगदान करना होगा है. नियोक्ता भी इतना ही योगदान देना होता है. हालांकि नियोक्ता का 12 प्रतिशत योगदान ईपीएफ खाते में नहीं जाता है. बल्कि यह दो तरह से कर्मचारी के अकाउंट में शामिल होता है. 12 प्रतिशत में से 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना के खाते में जाता है और बाकी 3.6 प्रतिशत ईपीएफ खाते में जाता है.

EPFO कैलकुलेटर क्या होता है ?

EPFO से जुड़े सभी कर्मचारी यह जानना चाहते हैं कि रिटायरमेंट में उन्हें कितना पैसा मिलेगा. इसकी जानकारी आप खुद भी ले सकते हैं. इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसे फॉलो कर आप आसानी से रिटायरमेंट में मिलने वाली राशि के बारे में जानकारी ले सकते हैं.  इसी प्रक्रिया को कैलकुलेटर कहा जाता है. आपको यह जानकारी मिल जाती है कि  रिटायरमेंट में आपको कितना पैसा मिल सकता है, तो आप उसी के हिसाब से अपना रिटायरमेंट प्लानिंग कर सकते हैं.

कैसे काम करता है EPFO कैलकुलेटर ?

अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 20 हजार रुपये है और उसे महंगाई भत्ता नहीं मिलता है, तो 20 हजार का 12 प्रतिशत कर्मचारी को EPFO में देना होगा. यानी 2400 रुपये. वहीं नियोक्ता का योगदान 20 हजार का 8.33 प्रतिशत, यानी 1666 पेंशन में जमा होगा. जबकि 20 हजार का 3.6 प्रतिशत, यानी 720 रुपये पीएफ में जमा होगा. इस तरह एक कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में कुल 3120 रुपये जमा होगा.

PF Calculator

Enter the following details to calculate your PF savings: