21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar visit: कुछ देर में गयाजी पहुंचेंगे पीएम मोदी, 15 मिनट के लिए जायेंगे बेगूसराय

PM Modi Bihar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी का गयाजी पहुंचने का कार्यक्रम है. बोधगया में वे 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे. फिर बेगूसराय जाकर औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. पीएम लगभग 15 मिनट यहां रुकेंगे. इसके बाद गयाजी होकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

PM Modi Bihar visit: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर बिहार दौरा हो रहा है. पीएम मोदी आज गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे. बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में वे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 15 मिनट के लिए वे बेगूसराय जिले में भी जाएंगे. और औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. पीएम गयाजी से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे. बक्सर के चौसा में पावर प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे.

6 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते लगभग पौने 3 महीने में चौथा बिहार दौरा है. इससे पहले वे मोतिहारी, सीवान और बिक्रमगंज (रोहतास) में कार्यक्रम कर चुके हैं. पीएम शुक्रवार को कुल 11735 करडो़ रुपये की लागत की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें बक्सर के चौसा में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्चसेंटर, गंगा नदी पर बने सिमरिया 6 लेन पुल और बख्तियारपुर से मोकामा एनएच 31 फोरलेन कार्य और बिक्रमगंज- डुमरांव रोड का अपडेशन शामिल है.

पीएम आवास के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे मोदी

गयाजी में पीएम मोदी 1257 करोड़ रुपये की लागत वालीं 8 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इनमें विभिन्न शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट और अन्य बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गयाजी मेंप्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 12,000 और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 4,260 लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराएंगे. प्रधानमंत्री की ओर से प्रतीकात्मक रूप से समारोह में कुछ लाभार्थियों को नए घरों की चाबियां सौंपी जाएगी.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel