16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दामोदर की लहरों में हेमंत सोरेन के आंसू, रजरप्पा में 17 को दिशोम गुरु का अस्थि विसर्जन करते हुए भावुक

Shibu Soren Last Rites in Rajrappa: झारखंड के निर्माण के लिए आंदोलन करने वाले अग्रणी नेता, झामुमो के सह-संस्थापक, 3 बार झारखंड के मुख्यमंत्री, आधा दर्जन से अधिक बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गये. उनके पुत्र और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पूरे विधि-विधान के साथ रामगढ़ जिले के रजरप्पा में उनका अस्थि कलश दामोदर में विसर्जित किया और मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना करके अपने पिता की आत्मा की शांति की कामना की.

Shibu Soren Last Rites in Rajrappa| रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : झारखंड आंदोलन के प्रणेता, झारखंड की आत्मा और अस्मिता के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के बाद रविवार को रमगढ़ जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा में उनका अस्थि विसर्जन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ संताली रीति-रिवाजों के अनुसार रजरप्पा के हिरला मरांगबुरू हिरला सागुण दाराम जाड़ बाहा तुपुदान घाट रजरप्पा धोरोमगाढ़ स्थित दामोदर नदी में पिता की अस्थि का विसर्जन किया.

Shibu Soren Last Rites At Rajrappa Ramgarh Latest News
शिबू सोरेन का अस्थि कलश लेकर परिवार के साथ रजरप्पा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

दामोदर की लहरों में अस्थि कलश विसर्जन के दौरान छलकी सीएम की आंखें

इस अवसर पर यहां माहौल गमगीन था. दामोदर की लहरों में जब अस्थि कलश प्रवाहित हुआ, तो वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं. सीएम हेमंत सोरेन जब अस्थि कलश लेकर दामोदर नदी के घाट पर पहुंचे, तो वह भावुक थे. पिता को खोने का दर्द उनकी आंखों में झलक रहा था. नदी की लहरों में जब हेमंत सोरेन ने अस्थि कलश समर्पित किया, तो उनकी आंखों के आंसू भी दामोदर की लहरों में गिरे.

Shibu Soren Last Rites At Rajrappa Ramgarh
संताली रीति-रिवाज से हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन को दी अंतिम विदाई. फोटो : प्रभात खबर

संताली रीति-रिवाज से संपन्न हुआ अनुष्ठान

माहौल ऐसा था मानो हेमंत सोरेन ने अपने पिता को सिर्फ अंतिम विदाई नहीं दी, बल्कि उनकी विरासत और संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया. इस दौरान स्थानीय नायके जगेश्वर मुर्मू, माझी बाबा महावीर मुर्मू, कोल्हान से आये 18 मौजा के माझी बिंदे मांझी, लुगुबुरू घंटाबाड़ी के गोड़ैत सुरेंद्र टुडू और कोल्हान के बघराय हांसदा ने मुख्यमंत्री को संताली रीति-रिवाज से पूरे विधि-विधान से अनुष्ठान संपन्न किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत सोरेन के साथ परिवार के लोग रहे मौजूद

हेमंत सोरेन के साथ उनके साथ भाई और विधायक बसंत सोरेन, परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग भी मौजूद रहे.

Shibu Soren Last Rites At Rajrappa Latest News
अस्थि कलश विसर्जन के बाद परिवार और रिश्तेदारों के साथ हेमंत सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

मां छिन्नमस्तिके के मंदिर में पूजा-अर्चना

अस्थि विसर्जन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मां छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिर की परिक्रमा की और नारियल की बलि दी. मंदिर में पूजा के दौरान मुख्यमंत्री का चेहरा गहन श्रद्धा और भावुकता से भरा था. यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और उनकी स्मृति को नमन करने का क्षण भी था. अस्थि विसर्जन के दौरान मौजूद संताल समाज के कई बुजुर्गों और युवाओं ने भावुक होकर कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन अब भी उनके दिलों में जीवित हैं.

Shibu Soren Last Rites At Rajrappa Latest News Ramgarh
दिशोम गुरु का अस्थि कलश विसर्जन करने के बाद गरीबों को दान देते हेमंत सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

Shibu Soren Last Rites: गरीबों, वंचितों के बीच दान

मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर क्षेत्र के गरीबों, विधवाओं और दिव्यांगों के बीच वस्त्र और कांसा के बर्तन का वितरण किया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों को भावुक कर गया. लोगों ने कहा कि यह संस्कार मुख्यमंत्री ने अपने पिता से पाया है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन गरीबों और वंचितों की सेवा में समर्पित रहा. वे हमेशा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करते थे. मुख्यमंत्री का यह कदम उनके पिता की उसी सोच और दर्शन का प्रतीक था.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में आवासीय विद्यालय के छात्रावास में आग, बाल-बाल बची 25 लड़कियां

Jharkhand Weather Alert: कमजोर पड़ा मानसून, फिर भी झारखंड में 23 अगस्त तक होती रहेगी वर्षा

फिर भावुक हुई नेमरा की माटी, शिबू सोरेन के संस्कार भोज में राजनाथ सिंह, बाबा रामदेव समेत उमड़ी लाखों लोगों की भीड़

‘शिबू सोरेन अमर रहे’ के नारे से गूंजा नेमरा गांव, लोग बोले- झारखंडियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे दिशोम गुरु

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel