Viral Video of Kid: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं. इस वीडियो में एक मासूम बच्चा रोते हुए भगवान से गुहार लगाता नजर आता है. बच्चे की भर्राई आवाज, आंखों से बहते आंसू और भगवान पर उसका अटूट विश्वास सीधे दिल को छू जाता है.
बप्पा पर मासूम का अटूट विश्वास
वीडियो में बच्चा किसी कैमरे या इंसान से नहीं, बल्कि अपने भगवान से मदद मांगता दिखाई देता है. उसकी मासूम सोच और यह भरोसा कि भगवान उसकी हर परेशानी दूर कर देंगे, लोगों को भावुक कर रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. कई यूजर्स इसे देखकर हंस भी रहे हैं और भावुक भी हो रहे हैं.
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
कुछ लोग इस वीडियो को बच्चों की मासूम शरारत बता रहे हैं, तो कुछ इसे माता-पिता और बच्चों के रिश्ते की प्यारी झलक मान रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि “भगवान तो सब सुन लेते हैं” और “इस बच्चे की आस्था ने दिल जीत लिया।” कुल मिलाकर, यह वीडियो हंसी, भावना और आस्था का ऐसा संगम है, जो हर उम्र के लोगों को जोड़ रहा है.

