केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी बुधवार को महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे. संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी पोस्ट की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजनीतिक कटाक्ष भी किया.

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘लिजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया. अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकतें. वैसे लालू प्रसाद यादव जी एवं ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी.’ बीते कुछ दिनों से जीतन राम मांझी लालू यादव पर लगातार हमलावर है, इसी कड़ी में उन्होंने फिर से कटाक्ष किया.

संगम में डुबकी लगाने से पहले मांझी ने महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह की शिविर का दौरा किया और उनकी सराहना की.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र स्थित युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह जी के सेवा शिविर में सपरिवार पहुंचा हूं. बिहार निवासी रोहित जी ने लगातार पिछले 40 दिनों से देश-दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं का उत्तम सेवा किया है.’

वहीं इससे पहले केन्द्रीय मंत्री जब प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचे थे तो उस वक्त भी तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज प्रयागराज पहुंच गया हूं.’

इसे भी पढे: ‘खान सर राजनीति चमकाने में लगे हैं, बच्चों के साथ कर रहे खिलवाड़’, BPSC विवाद पर BJP का बड़ा आरोप

इसे भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
