Shreyas Iyer: टीम इंडिया के वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में वापसी से कुछ ही दिन पहले एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए. 31 वर्षीय अय्यर अक्टूबर में तिल्ली की चोट के कारण दो महीने तक मैदान से बाहर रहे, लेकिन जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर एक प्रशंसक के कुत्ते को सहलाने की कोशिश करते समय श्रेयस को कुत्ते ने लगभग काट ही लिया गया था. वीडियो में, श्रेयस को पहले प्रशंसकों के लिए ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद उनकी मुलाकात एक प्रशंसक से हुई जिसके पास एक प्यारा सा सफेद डॉगी था.
11 जनवरी से शुरू होगा न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जब डॉगी के पास पहुंचे तो उसे सहलाने का प्रयास किया, लेकिन डॉगी ने तुरंत रिएक्ट किया और श्रेयस के हाथ पर काटने का प्रयास किया. हालांकि, श्रेयस ने भी शानदार फुर्ती दिखाते हुए अपने हाथ को तुरंत पीछे खींच लिया और खुद को बचा लिया. प्रशंसक ने भी अपने कुत्ते को संभालने की कोशिश की. सौभाग्य से, श्रेयस मुस्कुराते हुए वहां से चले गए. क्रिकेट की बात करें तो श्रेयस को 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs New Zealand ODI Series) के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है और उन्हें मेडिकल क्लियरेंस भी मिल चुका है.
इस महीने की शुरुआत में, श्रेयस को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यह भी बताया गया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तिल्ली में लगी चोट से उबरने के बाद उनकी फिटनेस और बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से मंजूरी मिलने पर ही वे टीम में शामिल हो पाएंगे. श्रेयस ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में मुंबई की कप्तानी की है और अब तक दो मैच खेल चुके हैं, जिससे लगता है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत के बाकी खिलाड़ी भी पहले वनडे के लिए वडोदरा में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
श्रेयस के आने से मध्यक्रम हुआ मजबूत
श्रेयस वर्तमान में भारत के वनडे उप-कप्तान हैं और अक्टूबर में सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान एक शानदार डाइव लगाकर कैच लेते समय उन्हें तिल्ली में चोट लग गई थी. उस घातक चोट की वजह से उन्हें आंतरिक रक्तस्राव के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में तिल्ली की चोट का पता चला. इस चोट के कारण वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए. टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस से काफी उम्मीदें हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ श्रेयस के भी आ जाने से टीम काफी मजबूत दिख रही है.
ये भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड की इस गेंदबाज ने WPL 2026 में रचा इतिहारस, MI की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
WPL 2026: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए Live Streaming की डिटेल
वाह क्या कार्बन कॉपी है! कोहली ने नन्हे फैन को देख दिया ऐसा रिएक्शन, Video हुआ वायरल

