Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सूरी गोपनाथपुर गांव में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव पेड़ से लटकता मिला. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा होने लगी. मृतक की पहचान 50 वर्षीय रघुनाथ सहनी के रूप में की गई है. जो भोला सहनी के पुत्र थे.
हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की आशंका
परिजनों का आरोप है कि रघुनाथ सहनी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. ग्रामीणों ने भी संदेह जताया है कि मामला संदिग्ध है और पुलिस को इस पहलू से भी जांच करनी चाहिए.
Also Read: ‘सरेंडर कर दो वरना गोली मार देंगे’, पटना गैंगवार पर 5 घंटे तक चले ऑपरेशन की पूरी कहानी पढ़िए
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल, पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाके में सुराग तलाशने में जुटी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

