Jharkhand Weather Alert: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर है. बावजूद इसके, हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का दौर जारी है. झारखंड में वर्षा भले कम हो गयी हो, लेकिन 23 अगस्त तक वर्षा-वज्रपात और आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा. यह जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है.
गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ वर्षा की संभावना
आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के मौसम केंद्र रांची ने झारखंड राज्य के लिए जारी मौसम की चेतावनी में कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने की संभावना है. कुछ जगहों पर वर्षा भी होगी.
18 से 20 सितंबर तक गरज के साथ वज्रपात का अलर्ट
येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा है कि 18 से 20 सितंबर 2025 तक झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
21 को 11 जिलों में भारी वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों के 11 जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. 22 और 23 अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी.
3 दिन में 3 डिग्री तक घटेगा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून कमजोर रहा. सबसे अधिक वर्षा सरायकेला के ईचागढ़ में 6.4 मिलीमीटर हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 35.9 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 20.4 डिग्री सेंटीग्रेड रही.
इसे भी पढ़ें : Viral Video: वीडियो देख थम जायेंगी सांसें, पेड़ पर लटके युवक पर झपटे 2-2 बाघ
Jharkhand Weather: मानसून में 29% अधिक वर्षा
मानसून के इस सीजन में 1 जून से 17 अगस्त 2025 तक सामान्य वर्षापात 678.3 मिलीमीटर से 29 प्रतिशत अधिक 878.1 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 0.4 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षापात 9.7 मिमी की तुलना में 96 प्रतिशत कम है. गोड्डा में 17 अगस्त को 25 मिलीमीटर वर्षा हुई.
इसे भी पढ़ें : दुर्ग में 2 सिस्टर की गिरफ्तारी के विरोध में ऑल चर्चेज कमेटी ने खूंटी में निकाला मौन जुलूस
21 अगस्त को इन 11 जिलों में होगी भारी बारिश
- हजारीबाग
- कोडरमा
- गिरिडीह
- बोकारो
- धनबाद
- देवघर
- जामताड़ा
- दुमका
- गोड्डा
- पाकुड़
- साहिबगंज
झारखंड में एक दिन में कहां-कितनी वर्षा हुई
- ईचागढ़ – 6.4 मिलीमीटर
- कुचाई – 6.0 मिलीमीटर
- चाईबासा – 5.1 मिलीमीटर
- खलारी – 4.2 मिलीमीटर
- जमशेदपुर – 3.7 मिलीमीटर
- गुमला बिशुनपुर – 2.5 मिलीमीटर
- महेशपुर 2.2 मिलीमीटर
- पंचेत डीवीसी -1.0 मिलीमीटर
- बानो सिमडेगा – 0.5 मिलीमीटर
- जगन्नाथपुर बीएयू – 0.5 मिलीमीटर
- जामताड़ा – 0.4 मिलीमीटर
- नामकुम – 0.4 मिलीमीटर
- रांची – 0.4 मिलीमीटर
इसे भी पढ़ें
चाची का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चाचा ने कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार
भाभी की गाली और ताने से परेशान विलियम ने किया ऐसा काम, पहुंच गया जेल
सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीते, तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल
CP RadhaKrishnan: उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का झारखंड कनेक्शन

