16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्ग में 2 सिस्टर की गिरफ्तारी के विरोध में ऑल चर्चेज कमेटी ने खूंटी में निकाला मौन जुलूस

Churches Protest March in Khunti: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चर्च की 2 सिस्टर की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी में ऑल चर्चेज कमेटी ने मौन जुलूस निकाला. कचहरी मैदान से निकलकर यह जुलूस लोयोला हॉस्टल मैदान में समाप्त हुआ. मौन जुलूस में कई लोग और संस्थाओं ने भाग लिया.

Churches Protest March in Khunti| खूंटी, चंदन कुमार : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 2 सिस्टर को गिरफ्तार करने और 3 आदिवासी लड़कियों को प्रताड़ित किये जाने के विरोध में रविवार को खूंटी में ऑल चर्चेज कमेटी ने मौन जुलूस निकाला. जुलूस में खूंटी, मुरहू, सायको, मारंगहादा, अड़की, कर्रा, रनिया, मेरोमगुटू, तोरपा, रांची, जमशेदपुर, तमाड़ सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

कचहरी मैदान से हुई जुलूस की शुरुआत

जुलूस की शुरुआत कचहरी मैदान में जीईएल चर्च के पादरी ओबेद सोरेन के द्वारा प्रार्थना से की गयी. जुलूस कचहरी मैदान से निकलकर भगत सिंह चौक, डाक बंगला रोड, नेताजी चौक होते हुए लोयोला हॉस्टल मैदान में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान सभी हाथों में बैनर और तख्ती लेकर दुर्ग की घटना का विरोध किया.

Churches Protest March: बिशप जोसेफ संगा ने दिया संबोधन

सभा को संबोधित करते हुए बिशप जोसेफ संगा ने कहा कि परमेश्वर ने हमें सेवा के लिए चुना है. इसलिए हम सभी को आपसी भाईचारा बनाकर चलना है. इससे हमारे जीवन में कार्यों के द्वारा शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि जुलूस का उद्देश्य शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातों को रखना है, ताकि ऐसी घटना आगे नहीं हो. सभा को बिरसा मुंडा, फ्रांसिस जेवियर बोदरा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मौन जुलूस में ये लोग और संस्थाएं हुईं शामिल

धन्यवाद ज्ञापन विल्सन बोदरा ने किया. आयोजन में मुख्य रूप से आरसी चर्च के बिशप विनय कंडुलना, ऑल चर्चेज कमेटी के अध्यक्ष जेवियर बोदरा, सचिव अमर पुरती, बसंत आइंद, फादर हीरालाल, पादरी पतरस हुन्नी पुरती, पादरी जेम्स कंडुलना, पादरी मार्षलन तिड़ू, जोहन हेरेंज, मार्षला बारला, मार्टिन नाग, प्रसन्न कुमार देमता, प्रभुसहाय तोपनो सहित विभिन्न महिला समिति, युवा समिति के सदस्य और अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें

सूर्या हांदसा के गांव पहुंचे BJP के 7 नेता, अर्जुन मुंडा बोले- फिर से हो पोस्टमार्टम, CBI करे जांच

24 अगस्त को नगड़ी में हल जोतेंगे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन

Kal Ka Mausam: आंधी-तूफान के साथ झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

खरसावां के कुंडियासाई गांव में फैला डायरिया नियंत्रित, 9 में से 8 मरीज हुए स्वस्थ्य

Shibu Soren Shradh: लुकैयाटांड़ में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel