Shibu Soren Shradh News| रामगढ़ के नेमरा गांव से सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए नेमरा में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए शनिवार को प्रशासन के साथ-साथ झारखंड सरकार के मंत्री भी मोर्चा संभालते नजर आये. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद लुकैयाटांड़ में खुद बैठकर ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालते रहे. लोगों की भारी भीड़ और वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए मंत्री लगातार सड़क पर सक्रिय रहे. अधिकारियों व जवानों को दिशा-निर्देश देते रहे.
सुबह से ही शिबू सोरेन के गांव पहुंचने लगा था जनसैलाब
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने और उनके श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों का सुबह से ही तांता लगा रहा. दूर-दराज के गांवों से लेकर झारखंड और पड़ोसी राज्यों से भी लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इसकी वजह से सड़क पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गयी. जगह-जगह जाम लग गया.

वीआईपी की आवाजाही व सुरक्षा सुनिश्चित करते रहे योगेंद्र
भीड़ के बीच लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंत्री स्वयं सड़क पर उतरे और व्यवस्था की निगरानी करने लगे. इतना ही नहीं, झारखंड और अन्य राज्यों से आने वाले वीआईपी अतिथियों की आवाजाही व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी मंत्री ने खुद संभाल ली. वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार तालमेल बनाते रहे, ताकि शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए बने स्थल तक जाने में किसी को कोई परेशानी न हो.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लुकैयाटांड़ में मंत्री की सक्रियता को लोगों ने सराहा
लुकैयाटांड़ में मंत्री की सक्रियता को लोगों ने काफी सराहा. कहा कि इस भीड़भाड़ के बीच मंत्री का खुद मोर्चा संभालना सराहनीय है. उन्होंने साबित किया है कि शिबू सोरेन केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि जनता की धड़कन थे. उनके श्राद्ध कार्यक्रम में हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाना अपना कर्तव्य समझ रहा था.

Shibu Soren Shradh: मौके पर ये लोग भी थे मौजूद
मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, विधायक अमित महतो, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विनय मुन्ना सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: रांची का 2.8 सेंटीमीटर बढ़ गया तापमान, जानें कैसा रहेगा झारखंड में आज का मौसम
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में 5:30 बजे हुआ अंतिम संस्कार

