Table of Contents
Ramdas Soren JMM Funeral News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. शनिवार को झारखंड विधानसभा, घाटशिला और जमशेदपुर में श्रद्धांजलि देने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने घोड़ाबांधा में रामदास सोरेन को मुखाग्नि दी. उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी.
रामदास के पार्थिव शरीर के आवास पहुंचते ही मचा कोहराम
रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर जैसे ही घोड़ाबांधा आवास पहुंचा, कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. रामदास सोरेन 14 दिनों के संघर्ष के बाद शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को जिंदगी की जंग हार गये. रात करीब पौने 11 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका निधन हुआ था.
रामदास के निधन से पूर्वी सिंहभूम जिले में शोक की लहर
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन (62) के निधन की खबर मिलते ही पूरे राज्य और जिले में शोक की लहर दौड़ गयी. शनिवार सुबह दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर लाया गया.
इसे भी पढ़ें : Ramdas Soren JMM Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये हैं झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
विधानसभा, घाटशिला, जमशेदपुर में लोगों ने दी श्रद्धांजलि
यहां से पार्थिव शरीर को विधानसभा परिसर में रखा गया. वहां विधायकों और मंत्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचा शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर
विधानसभा परिसर में दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव देह को घाटशिला के मऊभंडार मैदान ले जाया गया. वहां हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. फिर सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर झामुमो के संपर्क कार्यालय साकची और वहां से घोड़ाबांधा आवास ले जाया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Ramdas Soren JMM Funeral: शाम साढ़े 5 बजे हुआ अंतिम संस्कार
शाम साढ़े पांच बजे घोड़ाबांधा स्थित धुआं कॉलोनी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को 2 अगस्त (शनिवार) को घोड़ाबांधा आवास से इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुबह करीब साढ़े 4 बजे उनकी स्थिति उस वक्त बिगड़ गयी थी, जब वे वॉशरूम में गिर गये थे.

जमशेदपुर में हुआ था शिक्षा मंत्री को ब्रेन स्ट्रोक
परिवार के लोगों ने उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचने के क्रम में उन्होंने उल्टी की. इसके बाद वे बेहोश हो गये. टाटा मोटर्स अस्पताल में उनकी जांच के क्रम में डॉक्टरों ने बताया कि रामदास सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक आया है. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां भी लगातार उनकी स्थिति गंभीर बनी रही और वे जीवन रक्षक प्रणाली पर ही रहे. आखिरकार शुक्रवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : ‘शिबू सोरेन अमर रहे’ के नारे से गूंजा नेमरा गांव, लोग बोले- झारखंडियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे दिशोम गुरु
अंतिम संस्कार में रघुवर दास समेत ये लोग हुए शामिल
अंतिम संस्कार में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, विनोद सिंह, जसबीर सिंह सीरे, विनोद सिंह, सुनील महतो, मो मुस्तफा, सतीश सिंह, विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सुखराम उरांव, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, दुलाल भुइयां, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू, सुमन महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, बास्को बेसरा, भाजपा नेता राजेश कुमार शुक्ल, अभय सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिप चेयरमैन बारी मुर्मू, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, टीसीएस बिरेन टोपनो, सौरव राय, पुरेंद्र नारायण सिंह व अन्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस
Ramdas Soren Biography : 44 साल का राजनीतिक जीवन, ग्राम प्रधान से कैबिनेट मंत्री तक का सफर
Ramdas Soren News: 2005 में झामुमो से इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ गये थे विधानसभा चुनाव
PHOTOS: झारखंड के शिक्षा मंत्री को राज्यपाल, स्पीकर, नेता विपक्ष और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

