13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: झारखंड के शिक्षा मंत्री को राज्यपाल, स्पीकर, नेता विपक्ष और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

Tribute to Ramdas Soren JMM: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली से झारखंड की राजधानी रांची पहुंचा. एयरपोर्ट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बाद में शव को विधानसभा में रखा गया, जहां विधायकों और मंत्रियों ने अपने सहकर्मी को श्रद्धासुमन अर्पित किये.

Tribute to Ramdas Soren: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को शनिवार (16 अगस्त 2025) को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी और मंत्रियों, विधायकों तथा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता रामदास सोरेन का शुक्रवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह रांची लाया गया और लोगों के अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा परिसर में रखा गया.

Tribute To Ramdas Soren Jmm Radha Krishna Kishore
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दिवंगत शिक्षा मंत्री को दी श्रद्धांजलि.

संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी समेत अन्य लोगों ने विधानसभा परिसर में पूर्व शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी.

Tribute To Ramdas Soren Jmm Mithilesh Thakur
रामदास सोरेन को पुष्पांजलि अर्पित करते झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर.

झारखंड के राज्यपाल ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं एक हफ्ते पहले अस्पताल में उनसे मिलने गया था. मुझे बताया गया कि उनका मस्तिष्क मृत (ब्रेन डेड) हो चुका है. ऐसी स्थिति में उनके ठीक होने की संभावना बहुत कम थी. चिकित्सकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Tribute To Ramdas Soren Jmm Governor Santosh Kr Gangwar
रामदास सोरेन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. गंगवार ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘रामदास सोरेन (Ramdas Soren Death) जी का असामयिक निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.’

Tribute To Ramdas Soren Jmm Alka Tiwari
रामदास को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी.

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा, ‘रामदास सोरेन पृथक झारखंड आंदोलन के सिपाही और योद्धा थे. बाद में वह विधायक और फिर मंत्री बने. उन्हें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का प्रभार दिया गया था और वह अच्छा काम कर रहे थे. वह बहुत ही सरल और लोकप्रिय नेता थे. उनका निधन राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है.’

Tribute To Ramdas Soren Jmm Deepak Birua
झारखंड आंदोलन के साथी दीपक बिरुवा ने भी रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि.

परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के लिए रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हैं.

Tribute To Ramdas Soren Jmm Ravindra Rai
झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को किया नमन.

झामुमो नेता का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे लाया गया और विधानसभा परिसर में रखा गया ताकि मंत्री, विधायक और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. इससे पहले झामुमो और कांग्रेस के कई नेता रांची हवाई अड्डे पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

Tribute To Ramdas Soren Jmm Mahua Maji
झामुमो की राज्यसभा सांसद ने अपनी पार्टी के नेता रामदास सोरेन को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.

सोरेन के निजी सचिव अजय सिन्हा ने एक बयान में कहा कि पार्थिव शरीर को उनके विधानसभा क्षेत्र घाटशिला ले जाया जायेगा, जहां यह मऊ भंडार मैदान और झामुमो शिविर कार्यालय में रखा जायेगा.

Tribute To Ramdas Soren Jmm Vandana Dadel
वंदना दादेल ने रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि.

झामुमो नेता को 2 अगस्त को आवास में बाथरूम में गिरने के बाद जमशेदपुर से राष्ट्रीय राजधानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोरेन (62) की हालत गंभीर थी और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था.

इसे भी पढ़ें

Ramdas Soren JMM Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये हैं झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

Ramdas Soren Biography : 44 साल का राजनीतिक जीवन, ग्राम प्रधान से कैबिनेट मंत्री तक का सफर

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

रामदास सोरेन के निधन पर राज्यपाल,चंपाई ने दी श्रद्धांजलि, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ऐसे नहीं जाना था रामदास दा…

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel