Year Ender 2025: साल 2025 भारतीय ओटीटी की दुनिया के लिए बहुत खास रहा. इस साल वेब सीरीज ने सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि दर्शकों की सोच, पसंद और उम्मीदों को भी एक नई दिशा दी. बड़े बजट, दमदार कहानियों और मजबूत अभिनय के दम पर कई शो ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कब्जा जमा लिया. कुछ सीरीज ने अपने पुराने फैंस को खुश किया, तो कुछ नए और रिस्की कंटेंट ने लोगों को चौंकाया. इसी बीच आइए नजर डालते हैं उन वेब सीरीज पर, जिन्होंने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी.
पंचायत सीजन 4
फुलेरा गांव की सादगी, हल्की-फुल्की हंसी और भावनाओं से भरी कहानी ने एक बार फिर दिल जीत लिया. साथ ही मीम्स, रील्स और सोशल मीडिया चर्चाओं में पंचायत का दबदबा पूरे साल बना रहा.
पाताल लोक सीजन 2
पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद ‘पाताल लोक सीजन 2’ और ज्यादा गहरी और गंभीर कहानी के साथ लौटा. समाज, राजनीति और अपराध की कड़वी सच्चाइयों को दिखाते इस सीजन ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया.
द फैमिली मैन सीजन 3
एक बार फिर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में एक्शन, ह्यूमर और इमोशन का जबरदस्त मेल देखने को मिला. इस सीजन की रिलीज किसी त्योहार से कम नहीं थी. हर एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की चर्चाएं शुरू हो जाती थी, जिसने इसे 2025 का हिट सीरीज बना दिया.
द रॉयल्स
चमक-दमक, सत्ता और ड्रामे से भरी ‘द रॉयल्स’ ने उन दर्शकों को खूब आकर्षित किया, जो ग्लैमरस और तेज रफ्तार कहानी पसंद करते हैं. बड़े सेट, शानदार कॉस्ट्यूम और दमदार अभिनय ने इस सीरीज को बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट बना दिया.
ब्लैक वारंट
यह एक रियलिस्टिक क्राइम ड्रामा है, जिसने बिना किसी तामझाम के अपनी कहानी के दम पर जगह बनाई. इसकी सच्चाई से जुड़ी कहानी और मजबूत परफॉर्मेंस ने इसे साल की सबसे सराही गई नई सीरीज में शामिल कर दिया.
खौफ
हॉरर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ‘खौफ’ किसी ताजे झटके से कम नहीं था. डर सिर्फ आवाजों या जंप स्केयर तक सीमित नहीं था, बल्कि कहानी का माहौल ही बेचैनी पैदा करता था. इसकी रहस्यमयी कहानी और डरावना टोन सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहा.
स्पेशल ऑप्स सीजन 2
जासूसी और देश की सुरक्षा से जुड़ी कहानियों को आगे बढ़ाते हुए ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. हाई-स्टेक मिशन, सस्पेंस और दमदार एक्शन ने इस सीजन को भी उतना ही रोमांचक बना दिया, जितना पहला था.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
बोल्ड, ग्लैमरस और बिना किसी झिझक के बनाई गई ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 2025 की सबसे ज्यादा वायरल सीरीज में से एक रही. फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे की दुनिया को दिखाते इस शो ने मीम्स और पॉप-कल्चर मोमेंट्स की भरमार कर दी.

