Toxic Movie: 2026 में रिलीज होने वाली फिल्मों में रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ खूब सुर्खियों में है. हाल ही में फिल्म से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इसी बीच मेकर्स ने हुमा कुरैशी के किरदार की पहली झलक भी रिलीज कर दिया है, जिसके बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. इस फिल्म में वह एलिजाबेथ नाम की रहस्यमयी महिला की भूमिका निभा रही हैं और उनका यह लुक देखते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है.
कब्रिस्तान के बीच खड़ी दिखी हुमा
एलिजाबेथ के रूप में हुमा का पहला लुक बहुत अलग और असरदार है. तस्वीर में वह एक सुनसान कब्रिस्तान के बीच खड़ी दिखाई देती हैं. आसपास टूटे हुए पत्थर, पुरानी फरिश्तों की मूर्तियां और उदासी से भरा माहौल है. इसी अंधेरे और रहस्यमयी माहौल के बीच एक चमकदार पुरानी काली कार के पास खड़ी हुमा की मौजूदगी सबका ध्यान खींचती है. पोस्टर में उन्होंने काले रंग का ऑफ-शोल्डर आउटफिट पहना है, जो पुराने समय की शान को दिखाता है. उनकी आंखों में शांति है, लेकिन उसी शांति के पीछे छिपा खतरा साफ महसूस होता है.
निर्देशक ने की हुमा की तारीफ
फिल्म की निर्देशक गीती मोहंदास ने हुमा को इस रोल के लिए चुनने पर कहा कि एलिजाबेथ जैसा किरदार निभाना आसान नहीं था. इसके लिए ऐसी अभिनेत्री चाहिए थी, जिसमें गहराई, आत्मविश्वास और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस हो. हुमा ने इस किरदार को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि उसे पूरी तरह जीया है. वह सवाल करती हैं, सोचती हैं और अपने रोल को हर सीन में और बेहतर बनाती हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, ‘टॉक्सिक’ को यश और गीती मोहंदास ने मिलकर लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म को कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट किया गया है और इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Toxic Movie: आंखों में दर्द लिए कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक आउट, ‘नादिया’ बन सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

