Toxic Movie: साउथ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर दर्शकों का इंतजार अब और भी बढ़ गया है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से कियारा आडवाणी के किरदार ‘नादिया’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिए है, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. 2026 की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में शामिल इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ था, लेकिन कियारा का यह नया अवतार लोगों के उत्साह को कई गुना बढ़ा रहा है.
पोस्टर में छिपे है गई गहरे राज
पोस्टर में कियारा आडवाणी इस बार बिल्कुल अलग रंग में नजर आ रही हैं. ‘नादिया’ के रूप में उनका लुक ग्लैमरस के साथ-साथ गहराई, रहस्य और दर्द में दिखाई दे रहा है. पोस्टर के बैकग्राउंड में सर्कस जैसा माहौल दिखाया गया है, जो रंगीन और चकाचौंध से भरा लगता है. लेकिन इस चमक के पीछे कई अनकहे राज और भावनाएं छुपी हुई हैं. फिल्म में नादिया का किरदार कियारा के करियर के सबसे यादगार रोल्स में से एक साबित हो सकता है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की निर्देशक गीथू मोहनदास भी कियारा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ करते हैं. उनके मुताबिक, कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो एक कलाकार को नए लेवल पर ले जाते हैं और ‘टॉक्सिक’ में कियारा का रोल भी वैसा ही है. KGF 2 के चार साल बाद यश बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनके फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘टॉक्सिक’ को पैन-इंडिया ही नहीं, बल्कि ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. बता दें, ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ 19 मार्च 2026 को फेस्टिव वीकेंड पर रिलीज होगी.

