Akhanda 2 Box Office Collection Day 9: नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया है. खासकर दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले हफ्ते इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही थी, हालांकि यह वीकेंड फिल्म के लिए अच्छी साबित हो रही है. फिल्म ने दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन भारत में करीब 2.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की, जबकि ग्रॉस कलेक्शन लगभग 2.90 करोड़ रुपये रहा.
9वें दिन कमाई में उछाल
‘अखंडा 2’ ने 9 दिनों में भारत में लगभग 80.95 करोड़ रुपये नेट कमा लिए हैं. वहीं भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 95.85 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. अगर वर्ल्डवाइड आंकड़ों पर नजर डालें, तो फिल्म ने दुनियाभर में 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसमें से करीब 12 करोड़ रुपये विदेशों से आए हैं और फिल्म की ज्यादातर कमाई भारत से ही हुई है, जो यह साबित करता है कि फिल्म को घरेलू दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
बालकृष्ण का दमदार किरदार
‘अखंडा 2’ अपने पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाती है. इस बार भी नंदमुरी बालकृष्ण एक दिव्य और ताकतवर योद्धा के रोल में नजर आ रहे हैं, जो बुराई के खिलाफ लड़ता है. दमदार डायलॉग्स, एक्शन सीक्वेंस और बालकृष्ण की पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वहीं, इस बार आदि पिनिसेट्टी ने विलेन के रूप में एंट्री ली है, जिनके किरदार में सुपरपावर का तड़का लगाया गया है, जो कहानी को और दिलचस्प बनाता है.

