23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar Box Office Collection Day 15: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, 15 दिनों में 500 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

Dhurandhar Box Office Collection Day 15: Dhurandhar Box Office Collection Day 15: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 15वें दिन भी फिल्म की कमाई मजबूत बनी हुई है और यह 500 करोड़ क्लब में एंट्री के बेहद करीब पहुंच चुकी है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 15: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. रिलीज के 15वें दिन भी फिल्म की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस गैंगस्टर ड्रामा ने साबित कर दिया है कि मजबूत कहानी, दमदार स्टारकास्ट और जबरदस्त एक्शन हो, तो दर्शक थिएटर तक खिंचे चले आते हैं.

500 करोड़ी क्लब के पास पहुंची फिल्म

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, धुरंधर ने 15वें दिन करीब 22.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन लगभग 483 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह माना जा रहा है कि फिल्म 16वें दिन ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म का जलवा बरकरार है. धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 710.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इसे इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में गिना जा रहा है. अब यह विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

इन फिल्मों को छोड़ चुकी है पीछे

कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव झेल रहे रणवीर के लिए यह फिल्म एक बड़ा कमबैक साबित हुई है. माना जा रहा है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म जल्द ही ‘छावा’ के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है. फिल्म ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह रजनीकांत की ‘2.0’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ के ग्लोबल कलेक्शन को भी पीछे छोड़ चुकी है. हालांकि, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह अभी भी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और पिछले साल की सुपरहिट ‘स्त्री 2’ से थोड़ा पीछे है.

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर रेंगने लगी नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’, 8वें दिन का कलेक्शन देख लगेगा झटका

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel