10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Release 2026: नए साल के पहले वीकेंड पर देखें ये तगड़ी मूविज और वेबसीरीज, आज ही करें बिंज वॉच

Friday OTT Release 2026: नए साल में ओटीटी पर धमाल मच गया है. Netflix, Prime Video और ZEE5 पर कोर्टरूम ड्रामा, रोमांटिक स्टोरी, क्राइम थ्रिलर और रियलिटी शोज रिलीज हुए हैं. इस न्यू ईयर वीकेंड पर क्या देखें, इसकी पूरी लिस्ट यहां दी गयी है. स्टोरी पढ़ें…

Friday OTT Release 2026: न्यू ईयर की शुरुआत के साथ ही ओटीटी लवर्स के लिए पहला शुक्रवार बेहद खास बन गया है. आज यानी 2 जनवरी को कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं. कोर्टरूम ड्रामा पसंद करने वालों से लेकर रोमांटिक और थ्रिलर कंटेंट देखने वालों तक, हर किसी के लिए इस हफ्ते कुछ न कुछ नया है. अगर आप भी वीकेंड पर घर बैठे एंटरटेनमेंट का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो ये लिस्ट आपके काम की है.

हक

हक एक दमदार हिंदी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आते हैं. कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पति तीन तलाक देकर छोड़ देता है. इसके बाद वह अपने हक और गुजारा भत्ते के लिए कानून का सहारा लेती है. यह फिल्म रियल लाइफ शाह बानो केस से प्रेरित है और महिला अधिकारों पर मजबूत संदेश देती है. हक आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

ब्यूटी

ब्यूटी एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म में अलेख्या नाम की लड़की अपनी मां से झगड़े के बाद बॉयफ्रेंड के साथ हैदराबाद भाग जाती है. बेटी के गायब होने से पिता परेशान हो जाता है और उसकी तलाश में शहर की कड़वी सच्चाइयों से रूबरू होता है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

फॉलो माई वॉइस

यह कहानी क्लारा नाम की एक लड़की की है, जो मानसिक तनाव से उबर रही होती है. उसे एक रेडियो शो के होस्ट की आवाज से प्यार हो जाता है, जिसे उसने कभी देखा तक नहीं. फिल्म यह सवाल उठाती है कि क्या सिर्फ आवाज से भी प्यार हो सकता है. यह इमोशनल ड्रामा प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है.

आफ्टर द क्वेक

यह एक जापानी फिल्म है, जो 1995 के कोबे भूकंप के बाद लोगों की जिंदगी पर पड़े लंबे असर को दिखाती है. कहानी कई सालों में फैले दर्द, बदलाव और इंसानी जज्बातों को सामने लाती है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

फिजिकल: वेलकम टू मंगोलिया

यह कोरियन रियलिटी शो फिजिकल: 100 का स्पिन ऑफ है. इसमें मंगोलिया और साउथ कोरिया की टीमें कठिन आउटडोर चैलेंजेस में हिस्सा लेती नजर आती हैं. यह शो भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

लैंड ऑफ सिन

लैंड ऑफ सिन एक स्वीडिश क्राइम थ्रिलर सीरीज है. कहानी एक ऐसे जासूस की है, जिसका एक लापता किशोर के केस से निजी रिश्ता जुड़ा होता है. रहस्य और सस्पेंस से भरी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढे़ं: 10 Demanding Series On Netflix: अगर ये 10 वेबसीरीज मिस कर दीं, तो नेटफ्लिक्स चलाना बेकार है

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel