Video: पिछले कुछ सालों से इजराइल और फिलिस्तीन में लगतार ही संघर्ष चल रहे हैं जिससे आज शायद ही कोई अनजान हो. इसी बीच इंटरनेट पर हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है.सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में इजरायली रिजर्व सैनिक राइफल के साथ कब्जे वाले वेस्ट बैंक क्षेत्र में नमाज पढ़ रहे एक फिलिस्तीनी व्यक्ति पर अपनी गाड़ी चढ़ाते हुए नजर आ रहा है.
सेना से निकाला गया आरोपी
इस वीडियो के बाद इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि एक हथियारबंद व्यक्ति द्वारा एक फिलिस्तीनी व्यक्ति को कुचलने का फुटेज मिला है. सेना ने कहा कि वह व्यक्ति एक आरक्षित सैनिक था और उसकी सैन्य सेवा समाप्त कर दी गई थी. इसके बाद सेना ने बताया कि आरक्षित सैनिक ने अपने अधिकार का घोर उल्लंघन किया और उसका हथियार जब्त कर लिया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार आरोपी को नजरबंद रखा गया है.
रॉयटर्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक व्यक्ति सफेद कपड़ों में कंधे पर बंधूक लटकाए एक ऑफ रोड वाहन को सड़क के किनारे नमाज पढ़ रहे एक व्यक्ति पर चढ़ाता हुआ दिखाई देता है. इसके बाद सैनिक चिल्लाता है और उसे इशारा करता है कि वह इलाका छोड़ दे.
इस हमले के बाद फिलिस्तीनी व्यक्ति को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उसे कोई चोट नहीं आई और वह अब घर पर है. फिलिस्तीनी व्यक्ति के पिता मजदी अबू मोखो ने बताया कि हमले के बाद उनके बेटे के दोनों पैरों में दर्द है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि सैनिक ने उनके बेटे पर काली मिर्च का स्प्रे भी किया था. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी हमलावर एक जाना पहचाना बस्तीवासी है. उसने गांव के पास एक चौकी लगाई और बाकी बस्ती के लोगों के साथ अपनी पशुओं को चराने आता है.
गांव में की थी गोलीबारी
द टाइम्स ऑफ इजराइल ने यह भी बताया कि उसी व्यक्ति ने गांव के अंदर भी गोलीबारी की थी जिसे इजरायली सेना ने उसकी सैन्य ताकत और इजरायली रक्षा बलों का गंभीर उलंल्घन बताया है. यह घटना वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी घर पर हमले के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद सामने आई. इस हमले में शामिल होने के आरोप में पांच इजरायली बस्तियों के निवासियों को पकड़ा गया था. हमले के दौरान एक आठ महीने की बच्ची भी घायल हो गई थी जहां उसके सिर और चेहरे पर चोटें आई थीं.
7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमले के बाद छिड़े भीषण युद्ध में इजरायली सैनिकों और बसने वालों ने वेस्ट बैंक में हजार से अधिक फिलिस्तीनीयों को मार डाला था जिनमें कई आतंकवादी और दर्जनों नागरिक शामिल हैं. इस समय में वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन हमलों या इजरायली सैन्य अभियानों में कम से कम 44 इजरायली सैनिक और नागरिक मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें: इजरायल ने इस देश को दी मान्यता, पहला UN मेंबर देश बनकर चला तगड़ा दांव, अरब जगत में लगा दी आग
यह भी पढ़ें: 2026 में भारतीयों पर होगी हिंसा, हिंदू घर, दुकान, मंदिरों पर होंगे हमले; US पत्रकार की धमकी, कहा- एक ही उपाय; DEI
यह भी पढ़ें: सीरिया की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका, 5 की मौत, वीडियो आया सामने

