Kyunki Saas Bhi Kabhi Bhu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का 27 दिसंबर का एपिसोड दर्शकों के लिए भावनाओं और उलझनों से भरा रहा. इस बीच एक बार फिर तुलसी और मिहिर के मिलने की उम्मीद जगी, लेकिन आखिरी पल में हालात कुछ ऐसे बने कि दोनों आमने-सामने आते-आते रह गए. एपिसोड की शुरुआत वैष्णवी और उसकी सहेलियों से होती है, जो मिहिर के ठहरे हुए होटल पहुंचती हैं. उनका एक ही मकसद है अपनी खोई हुई डिजाइन बुक वापस लेना. जब यह बात तुलसी को पता चलती है कि लड़कियां बिना बताए होटल चली गई हैं, तो वह बेचैन हो जाती हैं और चिंता में पड़ जाती हैं.
पार्थ पर लगा चोरी का आरोप
होटल में लड़कियां रिसेप्शन से यह कहकर जानकारी लेने की कोशिश करती हैं कि वे मुंबई से आए कुछ खास लोगों से मिलने आई हैं, लेकिन रिसेप्शनिस्ट साफ मना कर देता है. इसी बीच वैष्णवी की नजर पार्थ के हाथ में अपनी डिजाइन बुक पर पड़ जाती है. वह गुस्से में उसके पास जाती है और उस पर चोरी का आरोप लगा देती है. पार्थ सफाई देते हुए कहता है कि वह डिजाइन चुराना नहीं चाहता, बल्कि उन्हें खरीदने में दिलचस्पी रखता है. हालांकि वैष्णवी कहती है कि ये डिजाइन बिकाऊ नहीं हैं, क्योंकि इन पर कानूनी अधिकार है और कोई इन्हें कॉपी नहीं कर सकता.
लड़कियों से मिलने जायेगा मिहिर
उधर तुलसी भी उसी होटल में पहुंच जाती हैं. तुलसी और मिहिर एक ही फ्लोर पर मौजूद होते हैं. दोनों को ऐसा महसूस होता है कि कोई अपना बहुत पास है, लेकिन फिर भी किस्मत उन्हें मिलने नहीं देती. कुछ समय बाद तुलसी की मुलाकात लड़कियों से हो जाती है और वे सभी साथ में अंबा निवास लौट जाती हैं. इसके बाद पार्थ एक मीटिंग बुलाता है, जहां वह सभी को बताता है कि डिजाइन पर कॉपीराइट है. यह सुनते ही ऋतिक, मिताली पर भड़क जाता है, क्योंकि वह पहले ही डिजाइन मुंबई भेज चुकी होती है और निवेशकों ने उसमें रुचि दिखा दी होती है. फिर मिहिर कहता है कि मेले में जाकर सीधे लड़कियों से बात करनी चाहिए.
नॉयना ने फिर चली नई चाल
मेले में पहुंचकर मिहिर वैष्णवी को समझाता है कि उसे डिजाइन की सख्त जरूरत है और वह इसके बदले सही कीमत देने को तैयार है. इस पर वैष्णवी कहती है कि अंतिम फैसला उसकी मौसी तुलसी ही लेंगी. मिहिर तुलसी से मिलने का इंतजार करने लगता है. इसी बीच नॉयना दूर से तुलसी को देख लेती है और समझ जाती है कि वह उसी इलाके से है, जहां बा रहती हैं. जब तुलसी और मिहिर मिलने ही वाले होते हैं, तभी नॉयना किसी बहाने मिहिर को वहां से ले जाती है. दूसरी तरफ एक बच्चा तुलसी को गुमराह कर देता है और वह गलत दिशा में चली जाती हैं.

