Table of Contents
Amit Shah Bengal Visit: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर कोलकाता आ रहे हैं. इस दौरान वह बंगाल चुनाव पर मैराथन बैठक करेंगे. उनका 3 दिवसीय बंगाल दौरा 29 दिसंबर की शाम से शुरू होगा. अमित शाह के इस दौरे को भाजपा के चुनाव अभियान की अहम कड़ी माना जा रहा है. अपने प्रवास के दौरान गृह मंत्री पार्टी के शीर्ष स्थानीय नेताओं के साथ कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे. 29 दिसंबर की रात बंगाल पहुंचते ही अमित शाह भाजपा के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें चुनावी रणनीति और संगठनात्मक तैयारियों पर मंथन किया जायेगा.
30 को भाजपा के कोर ग्रुप के साथ करेंगे बैठक
अगले दिन यानी मंगलवार 30 दिसंबर को गृह मंत्री कोर ग्रुप के अलावा पार्टी के आम नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. इसी दिन वह कोलकाता में मीडिया से रू-ब-रू होंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. अमित शाह कोलकाता के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर भी जायेंगे. वहां पूजा-अर्चना करेंगे. 30 दिसंबर को ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कोलकाता कार्यालय का दौरा करेंगे. यहां वह संघ के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रसारकों के साथ बंगाल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लंबी मंत्रणा करेंगे.
Amit Shah Bengal Visit: यात्रा के अंतिम दिन वृहद सम्मेलन को संबोधित करेंगे शाह
अपनी 3 दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन अमित शाह कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं के वृहद सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन के जरिये वह राज्य के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने की कोशिश करेंगे. यह दौरा बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नेताओं और बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में महानगर से पार्टी का खाता खोलने की कोशिशों के तहत बुधवार को कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्डों के भाजपा नेताओं और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार, अमित शाह कोलकाता के 144 वार्डों के संगठनात्मक नेताओं सहित लगभग 3 हजार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साल के आखिरी दिन वह आधुनिक बंगाली थिएटर के अग्रणी गिरीश चंद्र घोष को श्रद्धांजलि देने और बागबाजार में सिस्टर निवेदिता के आवास का दौरा करने के बाद वार्ड स्तरीय नेताओं से मिलेंगे.
रासबिहारी और मानिकतला सीट पर जीत का भाजपा को भरोसा
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह जैसे राष्ट्रीय नेताओं के लिए कलकत्ता में अपनी पैठ बनाना बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए वर्ष 2026 में तृणमूल को हराने के अलावा, पार्टी के लिए कलकत्ता से कुछ सीटें जीतना महत्वपूर्ण है. पिछले साल के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने जोड़ासांको और श्यामपुकुर से क्रमशः 7,401 और 1,599 वोटों की बढ़त हासिल की थी. रासबिहारी में भाजपा 1,691, मानिकतला में 3,575, काशीपुर-बेलगछिया में 7,268 और भवानीपुर में 8,297 वोट से पीछे थी. भाजपा को उम्मीद है कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में रासबिहारी और मानिकतला सीट जीतने का भरोसा है.
इसे भी पढ़ें
अमित शाह के कोलकाता दौरे पर बाइक जुलूस की तैयारी
दिलीप घाेष को एक बार फिर नहीं मिला पार्टी के कार्यक्रम का न्योता
West Bengal News: बंगाल में खंड-खंड हो जाएगी टीएमसी, कांथी में अमित शाह ने भरी हुंकार

