12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह के कोलकाता दौरे पर बाइक जुलूस की तैयारी

प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कोलकाता दौरे को लेकर नयी रणनीति तैयार की है. पार्टी और भाजपा युवा मोर्चा के सूत्रों के अनुसार, अमित शाह के आगमन पर हजारों बाइक के साथ जुलूस निकालने की योजना बनायी गयी है, जिसके जरिये वह एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचेंगे.

कोलकाता

. प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कोलकाता दौरे को लेकर नयी रणनीति तैयार की है. पार्टी और भाजपा युवा मोर्चा के सूत्रों के अनुसार, अमित शाह के आगमन पर हजारों बाइक के साथ जुलूस निकालने की योजना बनायी गयी है, जिसके जरिये वह एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचेंगे.

हालांकि अभी तक अमित शाह के दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन भाजपा सूत्रों का कहना है कि वे 29 दिसंबर की रात को कोलकाता पहुंच सकते हैं. इसके बाद 30 और 31 दिसंबर को वह कई संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे. इन्हीं कार्यक्रमों के बीच एक बड़े बाइक जुलूस की भी योजना बनायी गयी है.

इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली के कुल 10 संगठनात्मक जिलों को सौंपी गयी है. भाजपा युवा मोर्चा के सूत्रों का दावा है कि प्रत्येक संगठनात्मक जिले से मिलाकर लगभग पांच हजार बाइक शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि यदि यह संख्या पूरी नहीं भी होती है, तब भी अमित शाह के काफिले के आगे और पीछे करीब एक हजार बाइकें चलेंगी.

यदि 29 दिसंबर की रात को बाइक जुलूस निकाला जाता है, तो इसका मार्ग कोलकाता एयरपोर्ट से न्यूटाउन तक तय किया गया है. वहीं, अगर 30 दिसंबर की सुबह जुलूस होता है, तो अमित शाह का काफिला न्यूटाउन से सॉल्टलेक के सेक्टर फाइव स्थित भाजपा कार्यालय तक बाइक जुलूस के बीच पहुंचेगा. आवश्यकता पड़ने पर रूट को और विस्तारित किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, यदि अमित शाह न्यूटाउन से सीधे सेक्टर फाइव नहीं जाते हैं, तो उनका काफिला बाइक जुलूस के साथ हल्दीराम मोड़, वीआइपी रोड, उल्टाडांगा, हिडको मोड़ और ईएम बाइपास होते हुए सेक्टर फाइव पहुंचेगा. फिलहाल इस पूरे कार्यक्रम को लेकर अंतिम फैसला होना बाकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel