21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amit Shah in Bengal : मां दुर्गा से प्रार्थना है कि बंगाल में चुनाव के बाद एक नयी सरकार आए, बोले अमित शाह

Amit Shah in Bengal : गृह मंत्री अमित शाह बंगाल ने कोलकाता में कहा कि मां दुर्गा से प्रार्थना है कि राज्य में चुनाव के बाद एक नयी सरकार आए. शाह ने शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर का दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन किया. शाह ने कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में नई सरकार बने.

Amit Shah in Bengal : गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा के समारोह में कहा, ‘’मां दुर्गा से प्रार्थना है कि राज्य में चुनाव के बाद एक नयी सरकार आए जो बंगाल के खोए हुए ‘सोनार बांग्ला’ गौरव को पुनः स्थापित करे.’’ उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में वर्षाजनित घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देता हूं. शाह ने कहा कि बंगाल को एक बार फिर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनना चाहिए और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का सपना पूरा करना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. अमित शाह ने कहा, “मैं बंगाल और देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देता हूं. नौ दिन का दुर्गा नवरात्रि उत्सव आज विश्वभर में लोकप्रिय है। इन नौ दिनों में हर व्यक्ति ‘शक्ति’ की पूजा में समर्पित रहता है. मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि इस चुनाव के बाद बंगाल में ऐसी सरकार बने जो ‘सोने का बंगाल’ स्थापित कर सके.’’

अमित शाह ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर को श्रद्धांजलि अर्पित की

आगे उन्होंने कहा,’’मैंने समाज सुधारक और शिक्षाविद ईश्वर चंद्र विद्यासागर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. शिक्षा, विशेषकर महिलाओं की शिक्षा में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. दुर्गा पूजा की शुरुआत में भारी बारिश से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई, बीजेपी कार्यकर्ता उनके परिवारों के साथ खड़े हैं.”

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भाजपा की नयी रणनीति

अमित शाह गुरुवार (25 सितंबर 2025) की रात को कोलकाता पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने किया. उन्होंने दक्षिण कोलकाता के कालीघाट मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी की. वे साल्ट लेक स्थित ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में बीजेपी समर्थित पश्चिम बंग संस्कृति मंच के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel