भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया जाता है. इस जीत के बाद भाजपा के हौसले बुलंद होते चले गये और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात में एक शानदार जीत दर्ज की. सरखेज के विधायक के रूप में चार कार्यकाल देने वाले अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे भरोसेमंद सहयोगी के रूप में जाना जाता है. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान अमित शाह राज्य सरकार में कई प्रमुख विभागों को संभालते नजर आ चुके हैं. अहमदाबाद में अपने कॉलेज के दौरान अमित शाह एक आरएसएस स्वयंसेवक बने. आरएसएस में उनके कार्यकाल के दौरान 1982 में उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अमित शाह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आरएसएस के छात्र संगठन के नेता के रूप में की और 1986 में भाजपा के साथ जुड़े. इसके बाद वे राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ते चले गये.