14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी का लीगल नोटिस, 72 घंटे में कोयला घोटाले के सबूत सार्वजनिक करने की मांग

Suvendu Adhikari Legal Notice to Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने लीगल नोटिस भेजा है. कोयला घोटाला मामले में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी और अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाये, तो नेता प्रतिपक्ष ने बंगाल की सीएम को 72 घंटे में इसके सबूत सार्वजनिक करने का अल्टीमेटम दे दिया. कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो सीएम को मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.

Suvendu Adhikari Legal Notice to Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में आई-पैक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद प्रदेश की राजनीति में नया उबाल आ गया है. कोयला घोटाले ने सत्ता और विपक्ष की ‘जंग’ तेज कर दी है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शनिवार को कानूनी नोटिस भेजा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की चीफ मिनिस्टर को चुनौती दी है. कहा है कि अगर कोयला घोटाले में उनके खिलाफ (शुभेंदु के खिलाफ) कोई सबूत ममता बनर्जी के पास है, तो वे 72 घंटे के भीतर उसे सार्वजनिक करें.

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर मानहानि का केस करने की दी धमकी

शुभेंदु अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि तय समयसीमा में सीएम ने सबूत पेश नहीं किये, तो वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. कानूनी नोटिस में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने बिना किसी ठोस आधार के शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोयला घोटाले से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाये हैं.

Suvendu Adhikari पर ममता ने लगाये हैं गंभीर आरोप

शुभेंदु अधिकारी ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार करार देते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री को चुनौती दे दी है. शुभेंदु ने लीगल नोटिस मुख्यमंत्री के उस हालिया बयान के बाद भेजा है, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शुभेंदु अधिकारी पर कोयला तस्करी से जुड़े होने का आरोप लगाया था.

ममता बनर्जी ने कहा था- जगन्नाथ के जरिये शुभेंदु और शाह तक पहुंचते हैं पैसे

टीएमसी सुप्रीमो ने दावा किया था कि जगन्नाथ चट्टोपाध्याय के माध्यम से कोयला तस्करी से जुड़ा पैसा पहले शुभेंदु अधिकारी तक पहुंचता है और फिर वहां से केंद्रीय मंत्री तक जाता है. इस बीच, भाजपा के राज्य महासचिव और हाल ही में घोषित नयी राज्य समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने भी मुख्यमंत्री के आरोपों पर पलटवार किया है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने वीडियो संदेश जारी कर सीएम को दी चुनौती

जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि वे निर्धारित समय के भीतर आरोपों को साबित करें, अन्यथा मानहानि की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.

जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने जारी किया वीडियो संदेश

जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने वीडियो संदेश में कहा है कि वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के बीच जब पश्चिम बंगाल में कथित रूप से कोयला तस्करी अपने चरम पर थी, उस समय वे एक पत्रकार थे. वर्ष 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी.

जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने पत्रकार के तौर पर की थी कोयला घोटाले की रिपोर्टिंग

चट्टोपाध्याय ने यह भी कहा कि एक पत्रकार के तौर पर उन्होंने वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के दौरान कथित कोयला तस्करी घोटाले पर कई खबरें लखीं थीं. उनके पास उन खबरों से जुड़े सहायक दस्तावेज अब भी मौजूद हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक एक भाजपा नेता के रूप में उन्होंने राजनीति में आने से पहले एकत्र किये गये इन दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं किया है.

कोयला घोटाले के दस्तावेज सार्वजनिक करने की चेतावनी

जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि अब जबकि उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचने की कोशिश हो रही है, जरूरत पड़ी, तो वह इन्हें सार्वजनिक करने से पीछे नहीं हटेंगे. जगन्नाथ ने सवाल किया कि क्या यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की छवि के लिए उचित होगा?

इसे भी पढ़ें

चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, कहा- रिकॉर्ड में सुधार नहीं, वोटर के नाम काटने की प्रक्रिया है एसआईआर

I-PAC के ठिकानों पर ED Raid केस में बंगाल पुलिस और सरकार एक्शन में, सुप्रीम कोर्ट में कैवियट, कोलकाता में जांच

चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, कहा- रिकॉर्ड में सुधार नहीं, वोटर के नाम काटने की प्रक्रिया है एसआईआर

I-PAC के ठिकानों पर ED Raid केस में बंगाल पुलिस और सरकार एक्शन में, सुप्रीम कोर्ट में कैवियट, कोलकाता में जांच

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel