16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभेंदु अधिकारी की कार पर हुए ‘हमले’ पर अमित शाह गंभीर, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Suvendu Adhikari: शनिवार को शुवेंदु अधिकारी पुरुलिया में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड पर जब उनकी कार गुजरी तो भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सड़क के किनारे खड़े हो गए. सड़क के दूसरी ओर कई लोग तृणमूल के झंडे लिए खड़े थे. आरोप है कि शुवेंदु की कार के आते ही हमला शुरू कर दिया गया.

Suvendu Adhikari: कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमले के आरोप लगे हैं. इस आरोप को लेकर बंगाल की राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. घटना की खबर दिल्ली तक पहुंच गई है. अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी की कार पर हुए ‘हमले’ पर रिपोर्ट मांगी है. अमित शाह के मंत्रालय ने विधानसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय से भी रिपोर्ट मांगी है. पता चला है कि विपक्ष के नेता का कार्यालय वीडियो फुटेज केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज रहा है. इस बीच, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शुभेंदु अधिकारी की कार पर हुए कथित हमले के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन किया है.

पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

शनिवार को शुभेंदु अधिकारी पुरुलिया में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड पर जब उनकी कार गुजरी तो भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सड़क के किनारे खड़े हो गए. सड़क के दूसरी ओर कई लोग तृणमूल के झंडे लिए खड़े थे. आरोप है कि शुभेंदु की कार के आते ही हमला शुरू कर दिया गया. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि 12-15 लोगों ने वाहन पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला पुलिस की मदद से किया गया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि हमलावरों के पास पेट्रोल और डीजल था.

थाने में धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष

घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी सीधे चंद्रकोना पुलिस थाने गए. उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया. वे पुलिस जांच कक्ष में फर्श पर बैठ गए. इस घटना ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ममता बनर्जी की हार के दिन से ही शुभेंदु अधिकारी पर हमले हो रहे हैं. तृणमूल प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने पलटवार करते हुए कहा-शुभेंदु की कार पर हमला नहीं हुआ था। वह ‘जय बांग्ला’ के नारे लगा रहे थे. वह उस नारे को भी सहन नहीं कर सके.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel