Table of Contents
Resistance Song of AITC: अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी), जिसे संक्षेप में तृणमूल कांग्रेस कहते हैं, ने अपने नया अभियान गीत ‘जोतोई कोरो हमला, आबार जितबे बांग्ला’ (जितना भी करो हमला, फिर से जीतेगा बंगाल) लांच किया है. यह एक ‘प्रतिरोध गीत’ है, जो कहता है कि बंगाल लगातार राजनीतिक, सांस्कृतिक और संस्थागत हमलों से जूझता रहा है, लेकिन वह न तो कभी झुका है, न कभी झुकेगा. तृणमूल कांग्रेस ने अपना नया कैंपेन अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लांच किया है.
मुख्य संदेश और प्रतिरोध की भावना
गीत का लब्बोलुआब यही है कि बंगाल के विरुद्ध चाहे जितने हमले षड्यंत्र क्यों न हों, इसकी भावना, पहचान और लोगों को पराजित करने की कोशिशें कभी कामयाब नहीं होंगी. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 2 बड़े नेता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी जनता को बार-बार बता रहे हैं कि बंगाल को जितनी अधिक चुनौती दी जायेगी, वह उतना ही मजबूत होगा.
Resistance Song of AITC: यह केवल गीत नहीं, राजनीतिक वक्तव्य और प्रतिरोध का आह्वान है
इस गीत को केवल एक गीत के रूप में नहीं, एक राजनीतिक वक्तव्य और प्रतिरोध के आह्वान की तरह पेश किया गया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक का राज्य की जनता, केंद्र सरकार और देश को स्पष्ट संदेश है- बंगाल उठेगा, बंगाल लड़ेगा और बंगाल जीतेगा.
सांस्कृतिक पहचान और राजनीतिक सतर्कता
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह गीत बंगाल के सभ्यतागत आत्मविश्वास का प्रतीक है. ऐसा आत्मविश्वास, जो उपनिवेशवाद विरोधी संघर्ष के दौरान बना और दशकों से अधिनायकवाद और विभाजन के प्रतिरोध के बीच कायम है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रहे टीएमसी नेता
ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी अपनी जनसभाओं में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि बंगाल की भाषाई और सांस्कृतिक पहचान को नष्ट करने की कोशिश हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बंगाल से नफरत करने वाले व्यक्ति के रूप में पेश किया जा रहा है. टीएमसी के दोनों नेता यह भी बता रहे हैं कि भाषा, संस्कृति और सह-अस्तित्व का अपमान करने के लिए धर्म को हथियार बनाया जा रहा है. बावजूद इसके, बंगाल निर्णायक रूप से और अपनी शर्तों पर जवाब देने के लिए तैयार है.
टीएमसी ने इस गीत में बीजेपी को बताया हताश
टीएमसी के प्रतिरोध गीत में भाजपा को हताश बताया है. कहा है कि हताशा में वह मतदाता सूचियों में हेर-फेर कर रही है, लेकिन बंगाल के लोग बहुत सतर्क हैं. वे कभी बीजेपी की इन चालों को सफल नहीं होने देंगे.
नफरत की राजनीति के खिलाफ डटकर खड़ी है टीएमसी
टीएमसी ने अपने प्रतिरोध गीत में यह भी कहा है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) हो या नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजेनशिप (एनआरसी), बंगाल के लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. तृणमूल कांग्रेस लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगी. इस गीत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से लेकर रवींद्रनाथ टैगोर तक, भारत की स्वतंत्रता और बौद्धिक आत्मा में बंगाल के अतुलनीय योगदान का जिक्र किया है. कहा है कि इन सबके बावजूद बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है. सरेंडर करने के लिए मजबूर करने की कोशिश हो रही है. साथ ही यह भी कहा है कि टीएमसी नफरत की राजनीति के खिलाफ खड़ी है. वह कभी झुकेगी नहीं.

