7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घुटने पर बैठे अभिषेक बनर्जी, जहां पीएम मोदी नहीं जा सके, उस ताहिरपुर में BJP पर जमकर बरसे TMC महासचिव

Abhishek Banerjee Rally: बंगाल चुनाव 2026 से पहले तृणमूल कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को नदिया जिले के ताहिरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने रैली से केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी दी. उन्होंने घुटनों के बल बैठकर रैली में आये लोगों का अभिवादन किया. टीएमसी महासचिव ने क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

Abhishek Banerjee Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस ताहिरपुर में जनसभा करने के लिए नहीं जा सके, वहां तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया. ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता ने नदिया जिले में घुटने पर बैठकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों को प्रणाम किया.

Abhishek Banerjee Rally Nadia West Bengal Election 2026
नदिया जिले के ताहिरपुर में जनसभा को संबोधित करते अभिषेक बनर्जी की 2 तस्वीरें. फोटो : प्रभात खबर

बीजेपी ने लोकतंत्र के खिलाफ छेड़ी है जंग – अभिषेक

रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में आई-पैक के कार्यालय और इसके निदेशक के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी का मुद्दा उठाया. रैली में अभिषेक बनर्जी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों को दबाने के लिए ईडी और अन्य संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी ने लोकतंत्र के खिलाफ जंग छेड़ दी है.

Abhishek Banerjee Rally Nadia Bengal Chunav 2026
ताहिरपुर में अभिषेक बनर्जी की रैली में पहुंचा जनसैलाब. फोटो : प्रभात खबर

Abhishek Banerjee Rally: भाजपा को अभिषेक बनर्जी की चेतावनी

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने आगे कहा कि वे चाहे अपनी पूरी ताकत लगा लें, बंगाल हार नहीं मानेगा. बंगाल हथियार नहीं डालेगा. उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा- जोतोई कोरो हामला, जीतबे बांग्ला. यानी चाहे जितने भी हमले कर लो. बंगाल ही जीतेगा. अभिषेक बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें, उनकी पत्नी, उनके बच्चों और माता-पिता को कई बार ईडी ने बुलाया, लेकिन अब तक कुछ बिगाड़ नहीं पायी. अभिषेक ने कहा कि अगर उनका गला भी काट दिया जाये, तो मुंह से ‘जय बांग्ला’ ही निकलेगा.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ममता बनर्जी रातोंरात तैयार नहीं हुई – अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने कहा- वे लोग बंगाल में आकर हमें धमका रहे हैं. आप भूल गये हैं कि ममता बनर्जी रातोंरात तैयार नहीं हुईं हैं. एक ओर आप इलेक्शन कमीशन की मदद से लोगों के मताधिकार छीन रहे हैं, तो दूसरी ओर ईडी को काम पर लगाकर विरोधी दलों को दबाने की कोशिश करेंगे. आप ईडी लगाओ, सीबीआई लगाओ, मीडिया लगाओ, सुरक्षा बलों को लगाओ, कानून-व्यवस्था लगाओ, इनकम टैक्स को लगाओ. चाहे अपना धनबल लगा लो. पश्चिम बंगाल के लोग बीजेपी के जल्लाद और दिल्ली के जमींदार के आगे सिर नहीं झुकायेंगे.

चुनाव आयोग की मदद से छीने जा रहे लोगों के अधिकार – अभिषेक

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ये लोग ईडी के जरिये बंगाल को परेशान करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के लिए एक संस्था काम करती है. इस संस्था ने ‘दीदीर बूथ’ के नाम से एक ऐप तैयार किया है. इसका मकसद है कि कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल होने से लोगों को परेशान नहीं होना पड़े. उस संस्था के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग की मदद से ये लोग आम लोगों का मताधिकार छीन रहे हैं, तो ईडी की मदद से विपक्षी दल का गला दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

अमर्त्य सेन को SIR नोटिस भेजने पर भड़के अभिषेक बनर्जी, बोले- ‘बांग्ला विरोधियों’ का नामोनिशान मिटा दें

दिल्ली में गृह मंत्रालय के सामने TMC के सांसदों का हंगामा, घसीट कर थाने ले गयी पुलिस

Video: हल्लाबोल करना है, तो इजाजत लेकर जंतर-मंतर पर बैठ जाओ, टीएमसी सांसदों के प्रदर्शन पर बोले शुभेंदु अधिकारी

कलकत्ता हाईकोर्ट में अनियंत्रित हुई भीड़, कोर्ट से बाहर निकल गयीं जज, जानें पूरा मामला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel