मुख्य बातें
Bengal News: कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की सलाहकार संस्था आई-पैक के प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित घर और सॉल्ट लेक स्थित कार्यालय पर हुई ईडी की छापेमारी के खिलाफ टीएमसी सांसदों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को सुबह 8 बजे तृणमूल कांग्रेस के आठ सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. डेढ़ घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद, जब पुलिस ने तृणमूल सांसदों को जबरदस्ती हटाने की कोशिश की, तो दोनों के बीच झड़प हो गई. इससे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रदर्शन में शामिल थे टीएमसी के आठ सांसद
गृह मंत्रालय के सामने हुए इस विरोध प्रदर्शन में डेरेक ओ ब्रायन, महुआ मोइत्रा, कीर्ति आज़ाद, बापी हलदर, शताब्दी रॉय, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल और शर्मिला सरकार सहित कुल आठ तृणमूल सांसद मौजूद थे. उनका आरोप है कि केंद्रीय एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्री के आदेश पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव रणनीति ‘चुरा ली’. मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रतीक के घर पर ईडी की छापेमारी के दौरान भी यही आरोप लगाया था. विरोध प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली पुलिस ‘सक्रिय’ नजर आई. विरोध प्रदर्शन के दौरान शताब्दी और प्रतिमा को घसीटकर ले जाया गया. पुलिस ने बापी को हथकड़ी लगाकर लगभग घसीटते हुए ले गई. साकेत को भी पुलिस घसीटकर वैन में ले गई.
प्रतिरोध करेगा बंगाल
तृणमूल कांग्रेस के सभी संसदों को स्ट्रीट (संगठन मार्ग) पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हाथापाई के दौरान डेरेक को पुलिस से यह कहते हुए सुना गया- हमारे सांसदों को मत छुओ. शाह के कार्यालय के सामने हुए विरोध प्रदर्शन के बाद, तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव और लोकसभा नेता अभिषेक बनर्जी ने एक पोस्ट में लिखा- लोकतंत्र को दंडित किया जा रहा है. अपराधियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. जांच एजेंसियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. चुनावों में हेरफेर किया जाता है. प्रदर्शनकारियों को जेल में डाला जाता है. बलात्कारियों को जमानत दी जाती है. भले ही देश के बाकी हिस्सों को भाजपा के आगे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़े, लेकिन पश्चिम बंगाल प्रतिरोध करेगा.
हम बीजेपी को हराएंगे
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा- हम बीजेपी को हराएंगे. देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. TMC सांसद शताब्दी रॉय ने कहा-उन्होंने कल ED की टीम भेजी. उन्हें चुनाव के समय सब कुछ याद आता है. वे सिर्फ जीतने के लिए चुनाव के दौरान ED, CBI की टीमें भेजते हैं, लेकिन वे चुनाव नहीं जीतेंगे. कीर्ति आजाद ने कहा- ED ने गलत तरीके से छापे मारे हैं और वह अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. भाजपा इस तरह से चुनाव नहीं जीत सकती.
Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

