14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमर्त्य सेन को SIR नोटिस भेजने पर भड़के अभिषेक बनर्जी, बोले- ‘बांग्ला विरोधियों’ का नामोनिशान मिटा दें

Abhishek Banerjee: पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधासनभा चुनावों में दुबराजपुर सीट को छोड़कर बीरभूम जिले की बाकी 10 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी. दुबराजपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजयी रहे थे.

Abhishek Banerjee: कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को एसआईआर संबंधी सुनवाई से जुड़ा नोटिस भेजा गया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सियासत से भाजपा का नामोनिशान मिटाने और विधानसभा चुनावों में 250 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का पार्टी समर्थकों से आह्वान किया है. हालांकि, सेन के परिवार के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि उन्हें निर्वाचन आयोग से इस संबंध में अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. सेन के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री का गणना फॉर्म विधिवत भरा और जमा किया गया था. उक्त सदस्य ने कहा- सेन की मां का नाम भी 2002 की मतदाता सूची में था और उन्होंने (सेन ने) पहले संपन्न एक चुनाव में अपना वोट भी डाला था. हम जिले के निर्वाचन अधिकारियों से इस संबंध में पता करेंगे.

केंद्र कर रहा बंगाल का अपमान

अभिषेक बनर्जी ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बंगाल की जनता का जानबूझकर बार-बार अपमान कर रही है और अब उसने एसआईआर की कवायद के नाम पर राज्य को निशाना बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ सांठगांठ कर ली है. उन्होंने कहा- यहां आते समय मुझे बताया गया कि वैश्विक स्तर पर हमारे देश का कद बढ़ाने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर अमर्त्य सेन को एसआईआर संबंधी सुनवाई से जुड़ा नोटिस भेजा गया है. अभिनेता देव और क्रिकेटर मोहम्मद शमी जैसे कई प्रतिष्ठित लोगों को भी नोटिस भेजे गए हैं, जो क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. अभिषेक ने कहा- इस अपमान का जवाब देने का एकमात्र तरीका बीरभूम जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करना है. अभिषेक ने कहा- पश्चिम बंगाल से बांग्ला-विरोधी भाजपा का नामोनिशान मिटा दें, जिसने लोगों को बार-बार इस तरह की बदनामी झेलने के लिए मजबूर किया है. पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधासनभा चुनावों में दुबराजपुर सीट को छोड़कर बीरभूम जिले की बाकी 10 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी. दुबराजपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजयी रहे थे.

हर सीट पर बढ़ाना होगा जीत का अंतर

अभिषेक ने पिछले साल सात दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भगवद गीता के श्लोकों के सामूहिक पाठ के दौरान आयोजन स्थल के पास मांसाहार व्यंजन बेचने वाले विक्रेता पर हमले की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा- अगर भगवा खेमा बंगाल में मात्र 70 सीटें जीतकर एक गरीब विक्रेता और खाने-पीने के आपके विकल्प पर हमला कर सकता है, तो जरा सोचिए सत्ता में आने पर वे क्या कर सकते हैं. मेरा मानना ​​है कि इस बार हमारा लक्ष्य 250 सीटें जीतना होना चाहिए. अभिषेक ने कहा- हर सीट पर अपनी जीत का अंतर बढ़ाएं और भाजपा उम्मीदवारों को इस तरह से हराएं कि उनकी जमानत राशि तक जब्त हो जाए, ताकि दिल्ली और गुजरात में उनके आकाओं को संदेश मिल जाए. तृणमूल नेता ने पात्र मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि उनके नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाएंगे. अभिषेक ने उन मतदाताओं को फॉर्म भरने और अपने नाम दोबारा शामिल करवाने की सलाह दी, जिनके नाम मसौदा मतदाता सूची से गलत तरीके से हटा दिए गए हैं.

वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा किसी का नाम

अभिषेक बनर्जी ने कहा-जिन लोगों को सुनवाई से जुड़े नोटिस मिले हैं, वे दस्तावेजीकरण संबंधी समस्याओं को लेकर सुनवाई केंद्रों के बाहर स्थापित तृणमूल सहायता शिविरों से संपर्क कर सकते हैं.
रैली के बाद अभिषेक रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सोमवार को एक बेटे को जन्म देने वाली सोनाली खातून से मुलाकात कर उसे बधाई दी. बीरभूम जिले की प्रवासी महिला सोनाली को पिछले साल भारत से बांग्लादेश निर्वासित कर दिया गया था. हालांकि, बाद में शीर्ष अदालत के आदेश के बाद उसे भारत वापस लाया गया. अभिषेक बनर्जी ने अस्पताल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा- मुझे पूरा यकीन है कि भाजपा को अंततः उस मां के आंसुओं के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसे हमारे सुरक्षाबलों और बांग्लादेश के अधिकारियों के हाथों असहनीय शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी, सिर्फ इसलिए कि उसने बांग्ला में बात की. अभिषेक बनर्जी इसके बाद तारापीठ काली मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel