Table of Contents
Mamata Banerjee on I-PAC ED Raid: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभालने वाली प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के कोलकाता कार्यालय पर रेड से प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुस्से में हैं. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने आई-पैक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद प्रधानमंत्री से कहा है कि वह अपने गृह मंत्री को कंट्रोल में रखें.
ईडी के छापे के बीच प्रतीक जैन के घर पहुंचीं ममता बनर्जी
ईडी ने जैसे ही तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल के प्रमुख प्रतीक जैन के कार्यालय पर गुरुवार सुबह छापेमारी की, ममता बनर्जी प्रतीक के लाउडन स्ट्रीट स्थित घर पहुंचीं. यहां से एक हरे रंग के फोल्डर में कुछ कागज लेकर बाहर निकलीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने माईक से पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी चुनावी रणनीति के दस्तावेज ईडी ने जब्त कर लिये हैं.
अगर तृणमूल से लड़ नहीं सकते, तो बंगाल में क्यों आते हैं – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव का समय है. अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनसे (तृणमूल कांग्रेस से) लड़ नहीं सकती, तो वे बंगाल में क्यों आते हैं. उन्हें हिम्मत से काम लेना चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव जीतें. एजेंसीज को काम पर लगाकर हमारे कागजात लूट रहे हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Mamata Banerjee on I-PAC ED Raid: मिस्टर प्राइम मिनिस्टर प्लीज कंट्रोल योर होम मिनिस्टर
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ये लोग हमारी रणनीति लूट रहे हैं. हमारा डेटा लूट रहे हैं. हमारे वोटर लूट रहे हैं. बंगाल को लूट रहे हैं. हमारी भाषा को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे आपका कोई फायदा नहीं होगा. आपकी हालत और बुरी होगी. उन्होंने कहा- आई एम सॉरी मिस्टर अमित शाह एंड आईएम सॉरी मिस्टर प्राइम मिनिस्टर. मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, प्लीज कंट्रोल योर होम मिनिस्टर.
इसे भी पढ़ें
ईडी की छापेमारी के बीच I-PAC प्रमुख के घर पहुंची ममता बनर्जी, 20 मिनट बाद ग्रीन फाइल लेकर आयी बाहर
ईडी का कोलकाता में IPAC कार्यालय पर छापा, प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर भी तलाशी

