Bihar train Accident in Jamui: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड के सिमुलतला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस वजह से अन्य ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन के रनिंग स्टेटस की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे और किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क कर सकते हैं.
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुईं?
इस हादसे के बाद 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
- हावड़ा–देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
- सियालदह–बलिया एक्सप्रेस
- मोकामा–हावड़ा एक्सप्रेस
- जसीडीह–मोकामा मेमू
- किऊल–जसीडीह मेमू
- देवघर–झाझा और झाझा–देवघर मेमू
किन ट्रेनों का रास्ता बदला गया?
- टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस अब धनबाद–गया–पटना होकर चलेगी और गया में रुकेगी.
- हावड़ा–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को देर से चलाया गया है और इसका रास्ता बदलकर आसनसोल, धनबाद और गया में ठहराव दिया गया है.
- हावड़ा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी धनबाद और गया होकर चलाई जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?
सिमुलतला स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसकी वजह से रात से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डाइवर्ट किए गए हैं. रात में गुजरने वाली करीब दो 12 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
रेलवे ने क्या कहा ?
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के बीच किलोमीटर 344/05 के पास शनिवार की देर रात एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. इस कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया है.
Also read: देर रात जमुई में ट्रेन हादसा, सिमुलतला स्टेशन के पास पलटी मालगाड़ी
इस रूट पर जल्दी शुरू होगा परिचालन
सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एआरटी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे और परिचालन शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस रूट पर आवागमन बहाल होने की संभावना है. बताया गया कि इस रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों को विभिन्न मार्गों से चलाया जा रहा है.

