Kal Ka Mausam : झारखंड में आंधी-तूफान के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है. येलो अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी के मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.
झारखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
मौसम विभाग ने रविवार को झारखंड के लिए जो मौसम की चेतावनी जारी की है, उसमें ये बातें कही गयीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर है. वर्षा में कमी आयी है. लेकिन, 18 अगस्त 2025 को झारखंड में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ वर्षा-वज्रपात होगी.
3 दिन में 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिन में उच्चतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा वर्षा ईचागढ़ में
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्के से हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 6.4 मिलीमीटर सरायकेला के ईचागढ़ में दर्ज किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37 डिग्री गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Kal Ka Mausam: 17 अगस्त को बना नया लो प्रेशर एरिया
इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी तटीय और उससे सटे पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से 17 अगस्त 2025 को निम्न दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बना है.
19 अगस्त को साइक्लोनिक सर्कुलेशन डिप्रेशन में बदलेगा
मौसम विभाग ने कहा है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन जो समुद्र तल से 9.6 किलोमीटर ऊपर है, पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा और 19 अगस्त 2025 तक इसके डिप्रेशन में तब्दील हो जाने की उम्मीद है.
जैसलमेर से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा मानसन ट्रफ
मौसम विभाग ने अपने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि मानसून ट्रफ इस समय जैसलमेर, उदयपुर, रतलाम और विदर्भ और उससे सटे जगदलपुर और उसके बाद पूर्वी-दक्षिणपूर्व से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जायेगा.
18 अगस्त को रांची में 2 बार वर्षा होने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि 18 अगस्त को राजधानी रांची में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
झारखंड में अब तक 29 फीसदी अधिक बरसा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून 2025 से 17 अगस्त 2025 तक झारखंड में 878.1 मिलीमीटर मानसून की बारिश हुई है. यह सामान्य से 29 फीसदी अधिक है. झारखंड में इस अवधि के दौरान 678.3 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापपात माना जाता है.
24 घंटे के दौरान सामान्य से 96 फीसदी कम हुई वर्षा
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सामान्य वर्षापात 9.7 मिलीमीटर की तुलना में सिर्फ 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस दौरान सामान्य से 96 फीसदी कम वर्षा हुई.
पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई
- ईचागढ़ – 6.4 मिलीमीटर
- कुचाई – 6.0 मिलीमीटर
- चाईबासा – 5.1 मिलीमीटर
- खलारी – 4.2 मिलीमीटर
- जमशेदपुर – 3.7 मिलीमीटर
- गुमला बिशुनपुर – 2.5 मिलीमीटर
- महेशपुर 2.2 मिलीमीटर
- पंचेत डीवीसी -1.0 मिलीमीटर
- बानो सिमडेगा – 0.5 मिलीमीटर
- जगन्नाथपुर बीएयू – 0.5 मिलीमीटर
- जामताड़ा – 0.4 मिलीमीटर
- नामकुम – 0.4 मिलीमीटर
- रांची – 0.4 मिलीमीटर
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: रांची का 2.8 सेंटीमीटर बढ़ गया तापमान, जानें कैसा रहेगा झारखंड में आज का मौसम
Shibu Soren Shradh: लुकैयाटांड़ में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था
IMD Alert: बोकारो और हजारीबाग में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
खरसावां के कुंडियासाई गांव में फैला डायरिया नियंत्रित, 9 में से 8 मरीज हुए स्वस्थ्य

