16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्या हांदसा के गांव पहुंचे BJP के 7 नेता, अर्जुन मुंडा बोले- फिर से हो पोस्टमार्टम, CBI करे जांच

Surya Hansda Encounter Case: गोड्डा के चर्चित सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस राजनीतिक रंग लेने लगा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे गोड्डा पुलिस की साजिश करार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सूर्या हांसदा का फिर से पोस्टमार्टम कराने के साथ-साथ इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

Surya Hansda Encounter Case| गोड्डा, नीरभ किशोर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोड्डा के चर्चित सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच करने के लिए सूर्या के परिजनों से मिलने रविवार को उसके गांव पहुंचे. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 7 सदस्यीय टीम भी थी. इस टीम ने सूर्या के गांव ललमटिया में कहा कि सूर्या हांसदा के शव का फिर से पोस्टमार्टम होना चाहिए. अर्जुन मुंडा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सूर्या हांसदा के घर पहुुंचा

टीम में झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के अलावा पूर्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह, दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक अमित मंडल के साथ अनिता सोरेन शामिल थीं. ये सभी लोग रविवार को ललमटिया के डकैता गांव पहुंचे और सूर्या के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली.

Surya Hansda Encounter Case Arjun Munda In Godda News Hindi Today
भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए सूर्या हांसदा के गांव पहुंचे अर्जुन मुंडा व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

भाजपा नेताओं ने सूर्या के परिजनों से की बात

इस दौरान सूर्या हांसदा की मां, पत्नी, भाई की बातें टीम ने सुनी. अर्जुन मुंडा के समक्ष सूर्या हांसदा की ओर से गरीब आदिवासी परिवार व असहाय के लिए खोले गये स्कूल बच्चों ने सीबीआई जांच की मांग की है.

Surya Hansda Encounter Case Arjun Munda In Godda News
सूर्या हांदसा के गांव पहुंचे bjp के 7 नेता, अर्जुन मुंडा बोले- फिर से हो पोस्टमार्टम, cbi करे जांच 5

11 अगस्त को पुलिस ने कराया था सूर्या का पोस्टमार्टम

अर्जुन मुंडा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 10 अगस्त को सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया जाता है. 11 अगस्त को एनकाउंटर बताकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर डेथ साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार ललमटिया और डकैता गांव के स्थानीय लोगों के प्रधान का घर है. यह ट्रेडिशनल हेड मेन है. सामुदायिक रूप से इस परिवार के लोगों ने और खासकर सूर्या हांसदा ने परंपरा निभायी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने सूर्या को गिरफ्तार करने के बाद एनकाउंटर किया – अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा पर 25 केस दर्ज थे. 14 फॉल्स केस से उन्हें मुक्त कर दिया गया था. आसपास की किसी भी घटना में सूर्या हांसदा पर केस कर दिाय जाता था. 27 मई को भी एक फर्जी केस उस पर दर्ज किया गया था. पुलिस की ज्यादती यहीं नहीं रुकी, कोर्ट से वारंट नहीं था कि वह फरार है. पुलिस ने सुर्या को गिफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसका एनकाउंटर कर दिया. यह गोड्डा पुलिस की गहरी साजिश का हिस्सा है.

Surya Hansda Encounter Case Arjun Munda In Godda News Today
सूर्या हांसदा के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते अर्जुन मुंडा व अनव्य भाजपा नेता. फोटो : प्रभात खबर

‘Surya Hansda Encounter गोड्डा पुलिस की गहरी साजिश’

अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह गोड्डा पुलिस की गहरी साजिश है. सूर्या हांदसा की हत्या की गयी और पुलिस ने इसे मुठभेड़ का नाम दे दिया. यह साफ दिख रहा है कि मामला कुछ और है, कहानी कुछ और बनायी गयी है.

इसे भी पढ़ें : 24 अगस्त को नगड़ी में हल जोतेंगे झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन

साजिश के तहत सूर्या को रास्ते से हटाया गया है

झारखंड के पूर्व सीएम ने कहा कि सूर्या हांसदा 350 बच्चों को पढ़ाता था. घटना की जानकारी हुई है और प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है. परंपरागत व्यवस्था का पालन करने वाले को रास्ते से हटा दिया गया. साजिश के तहत उनका मुंह बंद किया गया है. मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा का दोबारा पोस्टमार्टम हो. साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. भाजपा इस पर बड़ा आंदोलन करेगी.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: आंधी-तूफान के साथ झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

खरसावां के कुंडियासाई गांव में फैला डायरिया नियंत्रित, 9 में से 8 मरीज हुए स्वस्थ्य

IMD Alert: बोकारो और हजारीबाग में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

Shibu Soren Shradh: लुकैयाटांड़ में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel