हेमंत सोरेन दूसरी बार झारखंड के सीएम बने हैं. 2013 में ये पहली बार मुख्यमंत्री बने. 29 दिसंबर 2019 से इन्होंने दूसरी बार राज्य की कमान संभाली है. ये राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. श्री सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. झारखंड के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के पुत्र हैं हेमंत सोरेन. श्री सोरेन के इस कार्यकाल में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति, ओबीसी आरक्षण व सरना कोड विधेयक पारित किया गया है. इसकी काफी सराहना की जा रही है. आपको बता दें कि लंबे अरसे से झारखंड में इसकी मांग की जा रही थी.