नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. बिहार की राजनीति में उनका कद बहुत बड़ा है और उन्हें राजनीति के माहिर खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है. वे 2015 से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री भी रहे थे. नीतीश कुमार ने जेपी आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था. 1985 में वे जनता दल की टिकट पर पहली बार विधायक चुने गये थे. नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच पुराने संबंध रहे हैं, जो कभी बनते हैं तो कभी बिगड़ते हैं. अभी बिहार में राजद और जदयू की सरकार है. अगस्त महीने में नीतीश कुमार ने भाजपा से अलगाव करके राजद के साथ सरकार बनायी है. संभावना जतायी जा रही है कि 2024 के चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार अब केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं.