16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: महाबोधि कॉरिडोर पर बोधगया चौपाल में बवाल, मंच पर ही विधायक से भिड़ गए नेता

Bodhgaya Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार को गया जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां कालचक्र मैदान में हुई चौपाल में रोजगार, पलायन, पेपर लीक, पर्यटन और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर जैसे मुद्दों पर जमकर बहस हुई. कई बार तो मंच पर ही नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

Bodhgaya Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार को गया जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां के कालचक्र मैदान में चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दोमुहान के पास बैजू बिगहा गांव के पास की जमीन महज एक रुपये में दलाई लामा ट्रस्ट को किये जाने व बीटीएमसी-एक्ट में संशोधन के मसले पर जमकर बहस हुई. कार्यक्रम में जनता ने क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों से सवाल दागे. कई बार तो मंच पर ही सभी नेता एक दूसरे से भिड़ते नजर आए.

बोधगया विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

  1. रोजगार और पलायन की समस्या
  2. शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पेपर लीक का मुद्दा
  3. सरकार को पर्यटन पर ध्यान देने की जरूरत
  4. महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का मुद्दा
  5. क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

बोधगया विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?

  • विधायक कुमार सर्वजीत
  • भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय मांझी के प्रतिनिधि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवानंद पासवान
  • जदयू के वरिष्ठ नेता सह बीटीएमसी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह
  • सीपीआइ के प्रखंड अध्यक्ष मो शफीक आलम उर्फ कारू मियां
  • लोजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान
Bodhgaya Chauapl
बोधगया चौपाल में मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि

फुटपाथी दुकानदारों को हटा कर बन रहा मेडिटेशन पार्क

बोधगया नोड वन में 350 फुटपाथी दुकानदारों को हटा कर मेडिटेशन पार्क बनाने का काम किया जा रहा है, इस पर राजद विधायक ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों को बिना विस्थापित किये व रोजगार का इंतजाम किये हटाया गया, उनका रोजगार छीन गया. उनकी सरकार आयी, तो उस जगह पर दिल्ली की तरह सेकेंड कनॉट पैलेस बना कर टूर एंड ट्रेवेल्स, हैडीकैप्ट को दुकान आवंटित किया जायेगा. इसी के साथ छोटे-छोटे दुकानदारों को भी मौका दिया जायेगा.

छात्रों ने बीपीएससी पेपर लीक से भी जुड़े सवाल दागे

बोधगया महाबोधि मंदिर कॉरिडोर के मसले पर भी स्थानीय लोगों ने कहा कि अब तक कैसा नक्शा या प्रारूप है, जानकारी नहीं दी गयी है. इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए था. इसमें यहां के व्यवसाय व व्यवसायी का ख्याल रखा जाना चाहिए. विधायक ने बताया कि कॉरिडोर का प्रारूप उनके पास है. कालचक्र मैदान से डोभी-बनारस होते माता सीता के जन्मस्थान को जोड़े जाना है. इसके साथ ही नेताओं से छात्रों ने बीपीएससी पेपर लीक से भी जुड़े सवाल दागे. जिसका जवाब जनप्रतिनिधियों ने दिया.

Also Read: टिकारी चौपाल में कई मुद्दों पर बवाल, जनता के सवालों से भड़के नेता और मंच पर छिड़ी तीखी नोकझोंक

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel