16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: टिकारी चौपाल में कई मुद्दों पर बवाल, जनता के सवालों से भड़के नेता और मंच पर छिड़ी तीखी नोकझोंक

Tikari Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां राज इंटर कॉलेज में आयोजित चौपाल में जनता ने नेताओं से तीखे सवाल पूछे. रेल लाइन, नहर परियोजना, स्टेडियम और शिक्षा-सुविधाओं जैसे मुद्दों पर मंच से जमकर बहस हुई और कई बार नेता आपस में भिड़ते नजर आए.

Tikari Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां के राज इंटर कॉलेज में चौपाल का आयोजन किया गया. जहां जनता ने क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों से सवाल दागे. मंच पर ही नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. कई बार तो सभी नेता एक दूसरे से भिड़ते नजर आए.

टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

  1. टिकारी तक रेललाइन बिछायी जाये, ताकि क्षेत्र रेल सुविधा से जुड़ सके.
  2. उत्तर कोयल नहर परियोजना का जीर्णोद्धार कर विस्तारीकरण किया जाये.
  3. विधानसभा क्षेत्र में पांच-छह संसाधनयुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाये.
  4. साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हो.
  5. टिकारी क्षेत्र को आइटी हब के रूप में विकसित किया जाये.

टिकारी विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?

  • विधायक डॉ अनिल कुमार के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार
  • जनसुराज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बीडी शर्मा
  • लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रदेश महासचिव पूर्व प्रत्याशी कमलेश शर्मा
  • भाकपा-माले के प्रखंड सचिव रवि कुमार
  • नगर पर्षद, टिकारी के उपाध्यक्ष सागर दीवान

लोगों ने टिकारी तक रेल लाइन की सुविधा बहाल करने का मुद्दा उठाया

कार्यक्रम में आम लोगों ने टिकारी तक रेललाइन की सुविधा बहाल करने के साथ उत्तर कोयल नहर परियोजना में आयी अड़चनों को दूर कर उसका पानी टिकारी व कोंच इलाके तक लाने का मुद्दा उठाया. इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. खेत सिंचित होंगे. टिकारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय है, पर केंद्रीय विद्यालय का होना भी जरूरी है.

चौपाल में डिग्री कॉलेज और पॉलिटेक्निक का उठा मुद्दा

चौपाल में क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ टेक्नोलॉजी हब बनाने की मांग की. सिंचाई के लिए उत्तर कोयल नहर परियोजना के विस्तारीकरण व जीर्णोद्धार के साथ मोरहर-दसइन पइन में बीयर बांध के निर्माण व मऊ पइन की सफाई का मुद्दा छाया रहा. इसी के साथ बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के लिए संसाधनयुक्त स्टेडियम निर्माण की मांग भी रही. डॉ बीडी शर्मा ने बेहतर पढ़ाई-लिखाई के मसले पर कहा कि ‘जब तक पढ़ेगा नहीं टिकारी, तब तक बढ़ेगा नहीं टिकारी’.

क्षेत्र को टेक्नोलॉजी व आइटी हब बनाने पर भी जोर

लोजपा के कमलेश शर्मा ने भी स्टेडियम निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य रहेगा, तभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई-लिखाई कर सकेंगे और बेहतर नौकरी प्राप्त कर पायेंगे. उन्होंने टेक्नोलॉजी व आइटी हब बनाने पर भी जोर दिया. उधर, नगर पर्षद के उपाध्यक्ष सागर दीवान ने बताया कि सभी 26 वार्डों में एक-एक पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी, ताकि युवा किताबों के साथ जुड़ सकें. उधर, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ने क्षेत्र में विधायक जी के कार्यकाल में किये विकास कार्यों को गिनाया, जबकि भाकपा-माले के रवि कुमार ने पुल-पुलिया के साथ सड़कों की बदहाली पर सवाल खड़े किये. वहीं, ऐतिहासिक टिकारी किले को संरक्षित किये जाने का भी मसला उठाया.

Also Read: Election Express: निर्मली चौपाल में गरमा गया माहौल, जनता ने नेताओं पर दागे नशा-शिक्षा-रोजगार जैसे बड़े मुद्दों के तीखे सवाल

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel