22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में 26 मंत्री, सबसे अधिक 4 वैशाली से, दीपक किसी सदन के सदस्य नहीं

Bihar Cabinet: भाजपा ने दो महिलाओं को कैबिनेट में जगह दी है. श्रेयसी के अलावा भाजपा कोटे से रमा निषाद को मंत्री बनाया गया है. रमा निषाद मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद जय नारायण निषाद की बहू हैं. इस बार वो पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंची हैं.

Bihar Cabinet: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री का पद संभाला है. गांधी मैदान में हुए एक भव्य समारोह में उन्होंने पद की शपथ ली है. प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस मौके पर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा के 14, जदयू के आठ, लोजपा के दो और हम और रालोपा से एक-एक विधायकों को तंत्री पद की शपथ दिलायी गयी है.

कैबिनेट में अधिकतर पुराने चेहरे

नीतीश कुमार के नये कैबिनेट में अधिकतर पुराने चेहरे ही नजर आये. जदयू की ओर से कोई नया चेहरा कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया. भाजपा की ओर से भी अधिकतर पुराने चेहरे ही कैबिनेट में शामिल किये गये हैं. वैशाली से चार विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. जदयू की ओर से बिजेंद्र प्रसाद यादव सबसे अनुभवी मंत्री हैं, जबकि भाजपा ने पूर्व सांसद और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके रामकृपाल यादव को कैबिनेट में शामिल किया है. अशोक चौधरी और संतोष सुमन जैसे विधान परिषद के सदस्यों को भी नयी कैबिनेट में जगह दी गयी है.

श्रेयसी और दीपक प्रकाश को कैबिनेट में जगह

नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट श्रेयसी सिंह समेत चार नये चेहरों को जगह दी गयी है. श्रेयसी सिंह जमुई से दूसरी बार विधायक बनी है. समाजवादी नेता और पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी एक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी है. भाजपा ने श्रेयसी के साथ नारायण प्रसाद, संजय सिंह टाइगर और लखेंद्र पासवान जैसे विधायकों को भी पहली बार मंत्रिपरिषद में जगह दी है. भाजपा ने दो महिलाओं को कैबिनेट में जगह दी है. श्रेयसी के अलावा भाजपा कोटे से रमा निषाद को मंत्री बनाया गया है. रमा निषाद मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद जय नारायण निषाद की बहू हैं. इस बार वो पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंची हैं.

किसी सदन के सदस्य नहीं हैं दीपक

नीतीश कैबिनेट में हम सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन को जगह मिली है. संतोष सुमन के अलावा कैबिनेट में एक और पार्टी सुप्रीमो के पुत्र को जगह दी गयी है. रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी है. उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं, लेकिन पार्टी कोटे से उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट में शामिल हुए दीपक पहली बार मंत्री बनेंगे. उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक अभी विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.

Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री के साथ ये मंत्री 

सम्राट चौधरी
विजय कुमार 
विजय कुमार चौधरी 
विजेंद्र यादव
श्रवण कुमार
मंगल पांडेय 
दिलीप जायसवाल
अशोक चौधरी 
लेसी सिंह 
मदन सहनी 
नितिन नबीन 
रामकृपाल यादव
संतोष कुमार सुमन 
सुनील कुमार 
मोहम्मद जमा 
संजय सिंह टाइगर 
अरुण शंकर प्रसाद 
सुरेंद्र मेहता 
नारायण प्रसाद 
रमा निषाद 
लखेंद्र कुमार 
श्रेयसी सिंह 
प्रमोद कुमार 
संजय कुमार 
संजय कुमार सिंह 
दीपक प्रकाश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel