मुख्य बातें
Bihar News: पटना. शशिभूषण कुंवर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार मल्टी-पोस्ट इवीएम के माध्यम से पंचायत आम चुनाव 2026 कराने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर आयोग ने इलेकटरनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटड (इसीआइएल) हैदराबाद को 32 हजार से अधिक मल्टी पोस्ट इवीएम खरीदने का आदेश दे दिया है, जो निर्धारित समय से पहले आयोग को पराप्त हो जायेगा. मल्टीपोस्ट इवीएम के साथ पॉवर पैक, टोटलाइजर मशीन एवं डिटैचेवल मेमरी मॉडयूल भी साथ मे खरीद की जा रही है.
एम-3 मॉडल की जगह होगा उपयोग
राज्य सरकार दवारा पंचायत आम चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को 208 करोड़ दिया है. इवीएम मे एक कंटरोल यूनिट और छह बैलेट यूनिट लगाया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयुक डा दीपक प्रसाद पंचायत आम चुनाव कराने और मतगणना परिणाम को लेकर कई इलेकटरनिक गैजेट को पहली बार प्रयोग किया है. बिहार मे पंचायत आम चुनाव नवंबर-दिसंबर 2026 मे होना है. अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग भारत निर्वाचन आयोग दवारा स्वीकृत किये गये एम-3 मॉडल की पुरानी मशीनो से पंचायत चुनाव कराता रहा है. नये मल्टी पोस्ट इवीएम की खास बात यह है कि इसके जरिये पंचायत चुनाव के सभी छह पदो के लिए एक साथ वोटिंग हो सकेगी.
नोटा का नहीं होगा विकल्प
इस इवीएम मे नोटा का प्रयोग नही किया जायेगा. हालांकि मल्टीपोस्ट इवीएम मे एक साथ आठ पदों के लिए चुनाव कराया जा सकता है. किसी भी पद पर 15 से अधिक प्रत्याशी होने पर इसमे भी दो बैलेट यूनिट की जȠरत होगी. अब हर बूथ पर लगनेवाले मल्टी पोस्ट इवीएम से मतदान और मतगणना करायी जायेगी. एक बूथ पर लगनेवाले एक मल्टीपोस्ट इवीएम मे एक कंटरोल यूनिट और छह बैलेट यूनिट लगाया जायेगा. पंचायत चुनाव मे छह पदो के लिए मतदान कराया जाता है. इन पदो मे वार् सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का मतदान एक साथ कराया जाता है. पंचायत आम चुनाव औम तौर पर 10 चरणो मे कराया जाता है.

