16.1 C
Ranchi

सिकन्दरा विधानसभा चुनाव 2025 (Sikandra Assembly Election 2025)

Sikandra Vidhan Sabha Chunav 2025

2025 2020 2015 2010
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
Prafull Manjhi Won HAM 91,603
Uday Narayan Chaudhary Lost RJD 67,696
Binod Kumar Chaudhary Lost INC 590
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
PRAFULL KUMAR MANJHI Won HAMS 47,061
SUDHIR KUMAR @ BANTY CHOUDHRY Lost INC 41,556
SUBHASH CHANDRA BOSH Lost IND 18,105
RAVISHANKAR PASWAN Lost LJP 10,703
Er. INDRAJEET PRASAD GUPTA Lost IND 7,576
NANDLAL RAVIDAS Lost RLSP 7,284
SINDHU KUMAR PASWAN Lost IND 4,724
SHIV SHANKAR CHOUDHARY Lost IND 3,113
RAMESHWAR PASWAN Lost IND 2,153
DHARMENDRA PASWAN Lost IND 2,025
BRAHAMDEO ANAND PASWAN Lost AMJNMTP 1,762
VISHNU PRIYA Lost BMUP 1,434
SHIV BALAK PASWAN Lost PPID 1,063
REWA RAVIDAS Lost BHRTSBLP 1,020
RAJ KUMAR PASWAN Lost JTLP 833
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
SUDHIR KUMAR ALIAS BANTY CHOUDHARY Won INC 59,092
SUBHASH CHANDRA BOSH Lost LJP 51,102
CANDIDATE NAME PARTY VOTES
RAMESHWAR PASWAN Won JD(U) 39,829
SUBHASH CHANDRA BOSH Lost LJP 27,468

सिकंदरा विधानसभा चुनाव परिणाम

सिकंदरा: सिकंदरा की सियासत में मतदाता हर बार नया संदेश देते हैं. अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित इस सीट पर बीते तीन विधानसभा चुनावों में तीन अलग-अलग दलों ने जीत दर्ज की है. हर चुनाव में सिकंदरा विधानसभा सीट एक नया मोड़ लेता है. बिहार के जमुई जिले की सिकंदरा विधानसभा सीट पर सियासत का खेल हर चुनाव में एक नया मोड़ लेता है. अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित इस सीट पर बीते तीन विधानसभा चुनावों में तीन अलग-अलग दलों ने जीत दर्ज की है. हर चुनाव में मतदाताओं ने नया भरोसा जताया है, जिससे यह सीट राजनीति का ‘हॉटस्पॉट’ बन गई है.

2020 में ‘हम’ ने मारी बाज़ी

2020 के विधानसभा चुनाव में जीत का सेहरा बंधा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार मांझी के सिर. उन्होंने कांग्रेस के सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 5,505 वोटों के अंतर से हराया. मांझी को 47,061 वोट यानी करीब 30.67% मत मिले. यह चुनाव पहले चरण में 28 अक्टूबर को हुआ था और मतदान प्रतिशत 52.82% रहा. यह जीत ‘हम’ के लिए सिकंदरा जैसे मुकाबले वाले क्षेत्र में बड़ी राजनीतिक कामयाबी मानी गई.

2015 में कांग्रेस का जलवा

इसके पहले 2015 में सिकंदरा ने कांग्रेस के सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को अपना विधायक चुना था. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सुभाष चंद्र बोस को लगभग 8,000 वोटों से शिकस्त दी. सुधीर को करीब 59,000 वोट मिले थे, जिससे साफ था कि तब कांग्रेस के प्रति जनता का रुझान मजबूत था.

2010 में जेडीयू की बारी

2010 के चुनाव में यह सीट जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के खाते में गई थी. रामेश्वर पासवान ने एलजेपी के सुभाष चंद्र बोस को हराकर सीट पर कब्जा जमाया. उस चुनाव में रामेश्वर को करीब 39,829 वोट, जबकि बोस को 27,468 वोट मिले. मुकाबला कड़ा था, लेकिन जेडीयू ने यह सीट निकाल ली.

क्या 2025 में फिर बदलेगा सिकंदरा का सिकंदर?

सिकंदरा की सियासत में मतदाता हर बार नया संदेश देते हैं. यह सीट किसी की जागीर नहीं. 2010 से अब तक हर बार नया दल विजयी रहा है. अब सवाल ये है कि 2025 में क्या कोई पुराना खिलाड़ी वापसी करेगा या कोई नया चेहरा बनेगा सिकंदर?

बिहार चुनाव न्यूज़

बिहार न्यूज़

वीडियो

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

अगिआँवअतरीअमनौरअमरपुरअमौरअररियाअरवलअलीनगरअलौलीअस्थावांआराआलमनगरइमामगंजइस्लामपुरउजियारपुरएकमाओबराऔरंगाबादऔराईकटिहारकटोरियाकदवाकरगहरकल्याणपुर पूर्वी चंपारणकस्बाकहलगांवकांटीकाराकाटकिशनगंजकुचायकोटकुटुंबाकुड़नीकुम्हरारकुर्थाकुशेश्वर स्थानकेवटीकेसरियाकोचाधामनकोढ़ाखगड़ियाखजौलीगया टाउनगरखागायघाटगुरुआगोपालगंजगोपालपुरगोरेयाकोठीगोविंदगंजगोविंदपुरगोहगौड़ा बौरामघोसीचकाईचनपटियाचिरैयाचेनारीचेरिया बरियारपुरचैनपुरछपराछातापुरजगदीशपुरजमालपुरजमुईजहानाबादजालेजिरादेईजोकीहाटझंझारपुरझाझाटिकारीठाकुरगंजडुमरांवडेहरीढाकातरारीतरैयातारापुरतेघड़ात्रिवेणीगंजदरभंगादरभंगा ग्रामीणदरौंदादरौलीदानापुरदिनारादीघाधमदाहाधौरैयानरकटियानरकटियागंजनरपतगंजनवादानवीनगरनाथनगरनालंदानिर्मलीनोखानौतनपटना साहिबपरबत्तापरसापरिहारपातेपुरपारूपालीगंजपिपरा पूर्वी चंपारणपीरपैंतीपूर्णियाप्राणपुरफतुहाफुलवारीफूलपरासफोर्ब्सगंजबक्सरबखरीबख्तियारपुरबगहाबछवाड़ाबड़हरियाबथनाहाबनमनखीबनियापुरबरबीघाबरहराबरारीबरुराजबरौलीबलरामपुरबहादुरगंजबहादुरपुरबांकाबांकीपुरबाजपट्टीबाढ़बाबूबरहीबाराचट्टीबिक्रमबिस्फीबिहपुरबिहारशरीफबिहारीगंजबेगूसरायबेतियाबेनीपट्टीबेनीपुरबेलदौरबेलसंडबेलहरबेलागंजबैकुंठपुरबैसीबोचहांबोधगयाब्रहमपुरभभुआभागलपुरभोरेमखदुमपुरमटिहानीमढ़ौरामधुबनमधुबनीमधेपुरामनिहारीमनेरमसौढ़ीमहनारमहाराजगंजमहिषीमहुआमांझीमीनापुरमुंगेरमुजफ्फरपुरमोकामामोतिहारीमोरवामोहनियामोहीउद्दीन नगररक्सौलरघुनाथपुररफीगंजराघोपुरराजगीरराजनगरराजपुरराजा पाकड़राजौलीरानीगंजरामगढ़रामनगररीगारुन्नीसैदपुररुपौलीरोसड़ालखीसरायलालगंजलौकहालौरियावज़ीरगंजवारसलीगंजवारिसनगरवाल्मीकिनगरविभूतिपुरवैशालीशाहपुरशिवहरशेखपुराशेरघाटीसकरासंदेशसमस्तीपुरसरायरंजनसहरसासासारामसाहेबगंजसाहेबपुर कमालसिकटासिकटीसिकंदरासिंघेश्वरसिमरी बख्तियारपुरसिवानसीतामढ़ीसुगौलीसुपौलसुरसंडसुलतानगंजसूर्यगढ़ासोनपुरसोनवर्षाहथुआहरनौतहरलाखीहरसिद्धिहसनपुरहाजीपुरहायाघाटहिलसाहिसुआ
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel