21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की चौपाल में उठी मांग, डिग्री कॉलेज नहीं होने पर पूछे गए सवाल

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने सिकंदरा विधानसभा में रविवार को चौपाल लगाया. जनता ने सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मांग उठायी. साथ ही, डिग्री कॉलेज नहीं होने पर सवाल पूछे.

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम रविवार को जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां राधिका विवाह भवन में चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें जनता ने अपने जनप्रतिनिधियों से तीखे सवाल पूछे. इनमें से कई सवालों के जवाब जनप्रतिनिधि दे पाये, तो कई बार जनता के सवालों को उन्होंने दूसरी दिशा में मोड़ दिया.

चौपाल में ये रहे मौजूद

प्रभात खबर चौपाल में अपना पक्ष रखने के लिए राजद की तरफ से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, लोजपा नेता सुभाष चंद्र बोस, जदयू की तरफ से सिंधु पासवान, भाकपा माले नेता गिरीश सिंह, जन सुराज जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग कई मुद्दों पर तीखे प्रश्न पूछे.

ALSO READ: Election Express: जमुई की जनता ने सवालों से NDA को घेरा, अस्पताल में कमीशन की मांग भी चौपाल में बना मुद्दा

डैम का पानी खेतों तक क्यों नहीं आया?

चौपाल में आयी जनता ने पूछा कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में कुंडघाट डैम, कैलाश डैम और अपर किऊल नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाया है. कुंडघाट डैम का शिलान्यास 2008 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था, लेकिन डैम का पानी 17 वर्ष बाद भी खेतों तक नहीं पहुंचा है. अपर किऊल नहर के जीर्णोद्धार और पक्कीकरण के वादे किये गये, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. अलीगंज प्रखंड स्थित कैलाश डैम का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाया.

सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मांग

चौपाल में आए लोगों ने सिकंदरा को अनुमंडल बनाने को लेकर भी सवाल पूछे. जनता ने कहा कि यह सिकंदरा के लोगों की पुरानी मांग है. लोगों ने यह भी बताया कि साल 1864 से 1869 तक सिकंदरा, जमुई अनुमंडल का मुख्यालय था. उसके बाद से यहां के लोगों की यह मांग लगातार उठती रही है. स्वास्थ्य महकमे में अनियमितता को लेकर भी लोगों ने जन प्रतिनिधियों से सवाल किये.

स्वास्थ्य सुविधा की बदहाली का उठा मुद्दा

लोगों ने कहा कि सिकंदरा समेत अलीगंज व खैरा पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल है. यहां मरीजों का इलाज नहीं होता, उन्हें सिर्फ रेफर किया जाता है. इसके अलावा लोगों ने महिला चिकित्सक की तैनाती, सरकारी डिग्री कॉलेज के निर्माण, सिकंदरा में महिला डिग्री कॉलेज के निर्माण, लछुआड़ और जन्मस्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा दिये जाने, सिकंदरा, अलीगंज एवं खैरा में अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को लेकर भी प्रश्न पूछे. इस दौरान जनता के तीखे सवाल और पक्ष तथा विपक्ष के नेताओं के बीच टिप्पणी से यह चौपाल काफी दिलचस्प बना रहा.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बोले…

राजद नेता सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने चौपाल में कहा कि बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर सरकार और चुनाव आयोग जनता को बरगलाने का काम कर रही है. हर चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण का काम होता है, लेकिन विशेष पुनरीक्षण की आवश्यकता क्यों पड़ी, यह लोगों को बताना चाहिए. बिहार में 65 लाख लोगों का नाम काटा गया. इसमें 25 लाख मृतकों का नाम बताया गया, लेकिन इसकी सूची जारी नहीं की गयी. सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है.

भाजपा नेता बोले…

भाजपा के जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कई सारे काम किये हैं. सिकंदरा में बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जल्द ही उसके निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. सिकंदरा में सिंचाई की समस्या दूर करने को लेकर भी काम किया गया है. इसे अपर किऊल जलाशय योजना से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है. सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए भी कृत संकल्पित है

कांग्रेस नेता बोले…

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में सिकंदरा के विकास को लेकर कोई काम नहीं किया है. सिकंदरा में जब कांग्रेस के जनप्रतिनिधि हुआ करते थे, तब यहां कई सारे काम किये गये. उदाहरण के लिए चाहे जलाशय परियोजना हो, स्कूल हो या अस्पताल, जो कांग्रेस के शासनकाल में बनाया गया है, अब जर्जर हालत में हो गया है. अस्पतालों में रिक्तियों के अनुरूप चिकित्सक नहीं हैं. मरीजों निजी क्लिनिकों में जाने काे मजबूर हैं.

चिराग की पार्टी के नेता बोले…

लोजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान जब जमुई के सांसद थे, तब से ही उनके द्वारा जमुई में कई सारी विकास की योजनाओं को अंजाम दिया गया है. जमुई में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के रुकवाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसके साथ ही बटिया रेल लाइन से लेकर कई सारे ऐसे काम हैं, जो जमुई के विकास के लिए किये गये हैं, वह केंद्र में मंत्री रहते हुए भी जमुई के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं.

जदयू नेता सिंधु पासवान बोले…

बिहार में जबसे नीतीश कुमार की सरकार बनी है, हर तरफ विकास हुआ है. सिकंदरा में कुंडघाट जलाशय परियोजना का निर्माण कराया गया है, जो अब अपने अंतिम चरण में है. जलाशय का निर्माण हो चुका है तथा इसके चैनल का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है, जो जल्दी ही पूरा हो जाएगा. इससे किसानों को काफी सुविधा होगी. इसके अलावा सड़क, विद्यालय इन सभी की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है.

भाकपा माले नेता बोले…

भाकपा माले नेता गिरीश सिंह ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार ने गरीब-गुरबा को ठगने का काम किया है. किसानों को यूरिया और डीएपी महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है. उन्हें सही समय पर यूरिया नहीं मिलता है, ज्यादा पैसे देकर खरीदना पड़ता है. किसी भी कार्यालय में बिना पैसा दिये काम नहीं होता. बीड़ी मजदूरों की समस्या सुननेवाला कोई नहीं है. सिकंदरा में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है और सरकार में बैठे लोग गंगा का पानी लाने का सपना दिखा रहे हैं.

जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष बोले…

जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि अगर समाज को विकसित करना है, तो हमें कुछ चीजें दूर करने की जरूरत है. सबसे आवश्यक स्थानीय पलायन को रोकना है, जो सरकारें पिछले 35 साल से बिहार में हैं, उनके पास इसे लेकर कोई विजन नहीं है. स्कूलों में दी जानेवाली शिक्षा का स्तर काफी खराब है. विद्यार्थी टॉप टेन में आते हैं, लेकिन बिहार के बाकी विद्यालयों के बच्चे इस सूची में जगह नहीं बना पाये. कृषि को लेकर भी कई प्रकार की स्थानीय समस्याएं हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel