Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम शनिवार को जमुई विधानसभा स्थित श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंची. यहां आयोजित चौपाल में जनता ने अलग-अलग विषयों पर जनप्रतिनिधियों से प्रश्न पूछे. अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और चिकित्सकों की कमी के प्रश्न कर जदयू-भाजपा के नेता घिरे नजर आए. चौपाल में लोगों ने जमुई में जाम और जलजमाव की समस्या को बड़ी प्रमुखता से उठाया.
चौपाल में ये रहे मौजूद…
चौपाल में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी, जनता दल (यूनाइटेड) जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, राष्ट्रीय जनता दल के नेता अशोक कुशवाहा, भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह तथा समाजसेवी निर्भय प्रताप सिंह पहुंचे. सभी जनप्रतिनिधि नेता से जनता ने सवालों की झड़ी लगा दी.

ALSO READ: Video: देखते ही देखते गंगा में समा गया जलमीनार, बिहार के भागलपुर में बाढ़ से हाहाकार
जनता से लगा दी सवालों की झड़ी
जनता ने वर्तमान भाजपा विधायक के कार्य तथा पूर्व के राजद के विधायक के कार्य को लेकर कई कमियां गिनाई. लोगों ने शहर के स्टेडियम की स्थिति, महिलाओं के लिए छात्रावास नहीं होने, शहर में जलजमाव, रोज लगने वाले भीषण जाम, केकेएम कॉलेज की बदहाल स्थिति, सिंचाई की समस्या, अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार, चिकित्सकों की कमी, शहर में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने का सवाल खड़ा किया.

नेताओं को जनता ने सवालों से घेरा
लोगों ने कहा कि जनता जलजमाव का शाप झेल रही है और सरकार केवल राहत का आश्वासन देकर लोगों को लुभा रही है. जिले की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और पलायन की है, जिसका निदान होना चाहिए. एक और जहां मंच पर बैठे सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जनता के हर एक सवाल पर जवाब दिया. कभी जनता उन पर हावी हो जाती, तो कभी नेता उन्हें संतुष्ट करने में सफल होते. तो विपक्षी नेता उनके भावनाओं को कुरेदते. सवाल जवाब के तीर चलते रहे और प्रभात खबर की ओर से आयोजित चौपाल काफी दिलचस्प हो गया.

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले…
भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने कहा कि जमुई विधानसभा में मौजूदा कार्यकाल में कई सारे काम हुए हैं. जिले में खेल के क्षेत्र में बड़े निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत सोनपै में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है. शहर के केकेएम कॉलेज में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है. इसके अलावा जिले के विकास के कई काम किए गए हैं. इन्होंने महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर कई सारे काम किए हैं. जमुई विधानसभा में विकास के सैकड़ों काम किए हुए हैं, जिस से लोगों को फायदा होगा. बिहार में 2005 से पहले क्या स्थिति थी, जंगलराज की सरकार को बदलकर बिहार में कानून का राज स्थापित किया है.

जदयू जिलाध्यक्ष बोले…
जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के कई काम हुए हैं. शहर में बाय-पास और रिंग रोड के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है. जमुई में एनडीए के पिछले सभी शासनकाल में विकास के इतने काम हुए हैं, जिन्हें गिनाया नहीं जा सकता है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो, या महिला उत्थान की बात हो. युवाओं की बात हो, या उनके रोजगार की बात हो. हर दिशा में काम हुए हैं. पूरे बिहार सहित जमुई जिले में भी काम किए गए हैं. कई सारे सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण किया गया है. कई ऐसे गांव थे जहां जाने के लिए लोगों के पास रास्ता नहीं था. उन जगहों पर पुल बनाए गए हैं, और लोगों को काफी सहूलियत हुई है. जबकि कई योजनाएं पारित हो गई है, और आने वाले दिनों में उस पर काम किया जाएगा.
राजद नेता बोले…
राजद नेता अशोक कुशवाहा ने चौपाल में कहा कि जमुई विधानसभा में आज भी कई तरह की समस्या व्याप्त है. जब विजय प्रकाश यहां से विधायक बने और बिहार सरकार के मंत्री बने, तब उन्होंने जमुई में विकास के कई सारे काम करवाए. लेकिन उन योजनाओं का रखरखाव नहीं होने के कारण वह आज जर्जर हालत में पहुंच गया है. पुरानी सरकार की योजनाओं के रखरखाव की जिम्मेदारी मौजूद जनप्रतिनिधि की होती है. लेकिन इस दिशा में कहीं भी काम नहीं किया जा रहा है. लोगों को मुश्किलें हो रही है. अगर बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनती है तो विकास के और भी कई सारे काम किए जाएंगे, और उसकी बात अक्सर तेजस्वी यादव करते रहते हैं.
माले नेता बोले…
माले नेता बाबू साहब ने कहा कि जमुई में स्वास्थ्य शिक्षा, प्रशासन सहित सभी विभागों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है. स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत ऐसी है कि जिले में चिकित्सकों के 264 पद सृजित है. लेकिन उसके एवज में केवल 52 चिकित्सकों की ही तैनाती है. योजनाओं का लाभ लोगों को सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. अक्सर लोग कार्यालय के चक्कर लगाते थक जाते हैं. कई सारे ऐसे भूमिहीन परिवार है, जिन्हें आज तक मकान नहीं मिला है. वह अपनी मांग को लेकर लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं. पर आज तक उनकी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. जिस कारण जनप्रतिनिधि तो मौज में है परंतु जनता हाशिए पर है.
समाजसेवी बोले…
निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि जमुई के जनप्रतिनिधियों को भी विकास के सवाल पर जमीन पर उतरना पड़ेगा, तभी किसी भी गांव या समाज का विकास संभव है. केवल किसी योजना को लाकर उसे किसी समाज में स्थापित कर देना उसके विकास का पैमाना नहीं होता. यह काम तो प्रशासन भी करती है, लेकिन अगर कोई विधायक झाड़ू लेकर खुद सफाई अभियान में जुड़ता है तो पूरी जनता उसके साथ हो जाती है और वह मोहल्ला खुद-ब-खुद साफ हो जाता है. ऐसे ही जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा और लोगों को भी इसी तरह के जनप्रतिनिधियों को अवसर देना होगा. मैंने देश के बीच विकसित गांव का दौरा किया है, और मेरे पास एक विजन है कि गांव का विकास कैसे किया जा सकता है. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी, तभी समाज का विकास संभव है. जनप्रतिनिधि का काम जनता की सेवा का होता है और यह बात हर किसी को समझनी पड़ेगी.

